Sonu Sood Wife Car Accident: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद और परिवार के कुछ लोगों को एक्सीडेंट हो गया है. नागपुर हाइवे पर हुए इस हादसे के बाद सोनाली सूद की MG Windsor के परखच्चे उड़ गए. जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात हुए इस हादसे में कार के एयरबैग खुलने से सभी लोग बच गए हैं, लेकिन कार को भारी नुकसान हुआ है. 

किस कार में सवार थीं सोनाली सूद? 

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की पत्नी की MG Windsor कार की टक्कर ट्रक से हुई, जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए. एएनआई की ओर से शेयर की गई वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एमजी विंडसर कार की हालत कैसी है. एजेंसी के मुताबिक कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी और ये हादसा सोमवार रात को 10 बजकर 30 मिनट पर हुआ. 

कार में मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स

एमजी विंडसर ईवी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ईएससी (ESC), एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, टीपीएमएस और सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. विंडसर ईवी में 38 kWh का बैटरी पैक दिया गया है.

इस बैटरी पैक के साथ ये कार सिंगल चार्जिंग में 331 किलोमीटर की रेंज देती है. वहीं इस कार की रियल रेंज की बात की जाए, तो ये कार 200 किलोमीटर तक चल सकती है. ज्यादा से ज्यादा इस कार को सिंगल चार्जिंग में 250 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:-

लॉन्चिंग से पहले शुरू हुई Volkswagen की इस फौलादी SUV की बुकिंग, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI