Sonu Sood on Road Safety: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की पत्नी का हाल ही में एक सड़क हादसा हुआ था, जिसके बाद अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए हादसे में सेफ रहने की बात कही है. इसको लेकर सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस बात का समर्थन किया है.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपनी पत्नी के साथ हुए सड़क हादसे के कुछ हफ्ते बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक्टर ने रोड सेफ्टी की बात कही है. दरअसल, एक्टर ने वीडियो में कहा कि पिछले हफ्ते नागपुर में बड़ा हादसा हुआ, जिसमें उनकी पत्नी, बहन और भतीजा था.
सभी ने पहनी थी सीट बेल्ट
सोनू सूद ने आगे कहा कि गाड़ी की क्या हालत हुई है, यह सभी ने देखा. उस दौरान अगर किसी ने उनको बचाया तो वो सीट बेल्ट थी. खासकर जो लोग पीछे बैठते हैं वो सीट बेल्ट नहीं बैठते. मेरी पत्नी ने बहन से सीट बेल्ट पहनने के लिए कहा और जैसे ही उसने सीट बेल्ट लगाई उसके एक मिनट बाद ही दुर्घटना हो गई. तीनों सुरक्षित इसलिए रहे क्योंकि सभी ने सीट बेल्ट पहनी थी.
सोनू सूद ने सभी से की ये अपील
सोनू सूद ने आगे कहा कि 100 में से ऐसे 99 फीसदी लोग हैं, जो रियर सीट पर बैठकर सीट बेल्ट नहीं पहते हैं. उनको लगता है कि यह आगे बैठने वाले लोगों की जिम्मेदारी है. इसके साथ ही सोनू सूद ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कभी भी बिना सीट बेल्ट के कार में न बैठें. ज्यादातर ड्राइवर सिर्फ पुलिस को दिखाने के लिए सीट बेल्ट पहनते हैं, लेकिन यकीन कीजिए कि सीट बेल्ट आपके और आपके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करती है.
सोनू सूद की इस अपील के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी एक्स पर पोस्ट को रिपोस्ट किया और सभी से रियर सीट बेल्ट लगाने की बात कही.
यह भी पढ़ें:-
एक बार टैंक फुल कराने पर कितना चलेगी Hyundai Creta? खरीदने से पहले यहां जान लीजिए सब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI