Skoda Kylaq Bookings: स्कोडा ने भारत में अपनी नई कार लॉन्च कर दी है. Skoda Kylaq की बुकिंग 2 दिसंबर, 2024 से शुरू की गई और गाड़ी की लॉन्चिंग को हुए अभी दस दिन हुए हैं और ऑटोमेकर्स के पास इस कार के लिए 10 हजार यूनिट्स की बुकिंग आ चुकी है. इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की इतनी डिमांड की वजह इस कार की कीमत हो सकती है. स्कोडा की इस गाड़ी को बजट-फ्रेंडली रेंज में मार्केट में उतारा गया है.
Skoda Kylaq की कीमत
स्कोडा Kylaq को 7.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लाया गया है. इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत 14.40 लाख रुपये तक जाती है. गाड़ी की डिलीवरी 27 जनवरी, 2025 से शुरू होगी. स्कोडा Kylaq की प्राइस-रेंज में मारुति ब्रेजा से लेकर टाटा नेक्सन और किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3XO जैसी कार भी आती हैं. मारुति सुजुकी ब्रेजा की एक्स-शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है. टाटा नेक्सन की प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू है. महिंद्रा XUV 3XO की एक्स-शोरूम प्राइस 7.79 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है.
Kylaq में लगा इंजन
स्कोडा की ये नई कार पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक इन सभी वेरिएंट्स में मार्केट में मौजूद है. स्कोडा Kylaq में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा मिलता है. गाड़ी में लगे इस इंजन से 113 bhp की पावर मिलती है और 179 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. स्कोडा की इस कार के इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर लगा मिलता है. इसी इंजन का इस्तेमाल स्कोडा Kushaq में भी किया गया है.
स्कोडा Kylaq के फीचर्स
स्कोडा Kylaq मॉडर्न सॉलिड डिजाइन के साथ आई है. इस गाड़ी में एलईडी हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स लगी हैं. कार में डुअल-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ और क्रूज कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. कार में 10.1-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का फीचर भी शामिल है. गाड़ी में 446 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है, जिसे 1,265 लीटर तक एक्सपेंड किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
कितने डाउन पेमेंट पर आपको मिल जाएगी नई Kia Carnival? यहां जान लें EMI और ऑन-रोड कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI