Skoda Kodiaq Full-Size SUV Finance Plan: भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर एक फुल-साइज एसयूवी के तौर पर काफी ज्यादा पॉपुलर है. हाल ही में स्कोडा ने अपनी नई जनरेशन Skoda Kodiaq को भारत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 46 लाख 89 हजार रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है. अगर आप नई स्कोडा कोडियाक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन कीमत ज्यादा होने के चलते इसे नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप इसे फाइनेंस भी करा सकते हैं.

स्कोडा कोडिएक को फाइनेंस कराने के लिए आपको इसकी ऑन-रोड कीमत, डाउन पेमेंट और ईएमआई का पूरा हिसाब जानना होगा. नई दिल्ली में स्कोडा कोडिएक की ऑन-रोड कीमत करीब 54 लाख रुपये से शुरू होती है. ऐसे में अगर आप 10 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देकर स्कोडा कोडिएक खरीदते हैं तो आपको बैंक से 44 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा.

हर महीने देनी होगी कितनी EMI?

अगर आप यह लोन 9 फीसदी ब्याज दर से लेते हैं तो आपको 5 साल के लिए हर महीने 92 हजार रुपये की EMI देनी होगी. इस तरह आपको बैंक को 54.98 लाख रुपये चुकाने होंगे. आप स्कोडा कोडिएक को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपकी सैलरी कम से कम 2 लाख रुपये होनी चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर, लोन की अवधि और बैंक पर निर्भर करता है. 

Skoda Kodiaq के प्रीमियम फीचर्स

गाड़ी में स्पेस इसके पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा दिया गया है, जिससे थर्ड रो में एडल्ट भी आराम से बैठ सकते हैं. स्कोडा की इस प्रीमियम कार में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, Cognac लेदर, वेंटिलेटेड सीट्स और रियर पैसेंजर्स के लिए टेबलेट होल्डर का फीचर भी दिया गया है. स्कोडा की इस कार में सेफ्टी के लिए 9 एयरबैग्स दिए गए हैं. इस कार में Ergo सीट्स लगी हैं, जो कि मसाज फंक्शन के साथ आती हैं. स्कोडा कोडिएक में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे 190 hp की पावर मिलती है और 320 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. 

यह भी पढे़ं:-

क्या 50 हजार सैलरी होने पर आप खरीद सकते हैं Mahindra XUV700? जानिए पूरा EMI कैलकुलेशन 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI