Upcoming Skoda Electric Cars: स्कोडा ऑटो ने घोषणा की है कि वह छह नए ऑल-इलेक्ट्रिक वाहनों को 2026 तक पेश करने वाली है. इसमें दो इलेक्ट्रिक एसयूवी, एक इलेक्ट्रिक एमपीवी और एक इलेक्ट्रिक वैगन के साथ दो अपडेट किए गए Enyaq iV मॉडल शामिल होंगे. कंपनी के अनुसार 2025 तक € 25,000 (यानि लगभग 22.5 लाख रुपये) तक के बजट में बाजार में छोटी किफायती ईवी लाने की योजना पर काम कर रही है.
कंपनी ने क्या कहा?
स्कोडा के चेयरमैन कालुस ज़ेल्मर ने बताया कि स्कोडा ऑटो टिकाऊ, इलेक्ट्रिक और पर्सनल मोबिलिटी की ओर तेज़ी से आगे बढ़ रही है. हम अपने नए और दमदार आईसीई और हाइब्रिड मॉडल्स में विस्तार के साथ, हम दुनिया भर में अपने मौजूदा और नए ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं.
ये मॉडल्स लाएगी स्कोडा
कंपनी ने अपनी आने वाली चार इलेक्ट्रिक कारों के क्ले मॉडल को पेश किया है. इसमें एक 4.1 मीटर लंबी छोटी बोर्न ईवी, एक कॉम्पैक्ट एसयूवी, ऑक्टेविया पर बेस्ड एक कॉम्बी व्हीकल और एक 4.9 मीटर लंबी एमपीवी शामिल है. स्कोडा की नई छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम Elroq हो सकता है, जो ग्लोबल मार्केट में कंपनी के Karoq का इलेक्ट्रिक रिप्लेसमेंट होगी.
स्कोडा एलरोक का डिजाइन
स्कोडा एलरोक की बात करें तो यह बोर्न ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित एक छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी. लॉचिंग के बाद यह कार जीप एवेंजर, फोर्ड एक्सप्लोरर ईवी और मिनी ऐसमैन जैसी कारों को टक्कर देगी. यह कंपनी की नई रग्ड 'मॉडर्न सॉलिड' डिजाइन थीम पर आने वाली पहली स्कोडा कार होगी. इसके स्टाइलिंग थीम में एक बंपी फ्रंट फेसिया लुक शामिल है, जिसे टेक डेक कहा जाता है. इसके सामने और पीछे बड़े स्किडप्लेट्स के साथ स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च दिए गए हैं.
पावरट्रेन
स्कोडा एलरोक में कंपनी के एन्योक वाले पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें एक 77kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है. इस कार को एक बार चार्ज करने पर यह करीब 480km की रेंज देने में सक्षम होगी. साथ ही इसमें एक नए 86kWh बैटरी पैक का भी विकल्प देखने को मिल सकता है. Elroq के पॉवरफुल एडिशन में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सिस्टम देखने को मिल सकता है. यह सेटअप लगभग 300bhp का पॉवर जेनरेट करने में सक्षम होगा. कंपनी इसका नाम स्कोडा एलरोक वीआरएस रख सकती है.
जीप एवेंजर से होगा मुकाबला
स्कोडा की नई एलरोक का मुकाबला ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली जीप एवेंजर से हो सकता है, जिसके इस साल के अंत तक भारत में आने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- MG Comet EV Launched: किफायती कीमत पर पेश हुई एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार, टाटा टियागो से करेगी दो-दो हाथ
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI