Electric Scooter: बेंगलूरु बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी घरेलू बाजार में बिक्री के लिए अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर दिया. जिसका मुकाबला मार्केट में पहले से धाक जमाये बैठे एथर, ओला जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा. सिंपल वन में क्या कुछ खास फीचर्स मौजूद हैं. आगे हम इसकी जानकारी डिटेल में देने जा रहे हैं.
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर पावर पैक और रेंज
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को IP67 रेटिंग के साथ 5 kWh लिथियम आयन ड्यूल बैटरी पैक से लैस किया गया है, जिसे 8.5 kW की मोटर के साथ जोड़ा गया है. इसकी कुल आउटपुट पावर 72 Nm की है. सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की IDC सर्टिफाइइड रेंज 200 किलोमीटर है जो देश में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में सबसे ज्यादा है. ये स्कूटर 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड केवल 2.77 में पकड़ने में सक्षम है.
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो, इसमें एंड्राइड ओएस पर काम करने वाला 7 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, टर्न वाई टर्न नेविगेशन, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, ब्लूथ कनेक्टिविटी, डिस्प्ले पर बैटरी और रेंज डिटेल के साथ-साथ कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 95 प्रतिशत लोकलाइज्ड होने का दावा कर रही है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसमें दो ड्यूल टन ऑप्शन हैं.
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ पेश किया गया है, जो इसे 1.5 किलोमीटर की चार्जिंग प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज कर सकता है. वहीं होम चार्जर द्वारा इसे 5 घंटे 54 मिनट्स में 0-80 प्रतिशत तक की चार्जिंग ली जा सकती है.
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत
इस स्कूटर को 1.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 1.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
इनसे होगा मुकाबला
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला घरेलू बाजार में पहले से मौजूद एथर 450, ओला एस1, टीवीएस आईक्यूब जैसे स्कूटर्स के साथ होगा. जोकि लगभग सामान कीमत रेंज में मौजूद है.
यह भी पढ़ें- Yamaha R15 Dark Night: यामाहा लेकर आई R15 मोटरसाइकिल का डार्क नाइट एडिशन, जानें कीमत और खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI