Simple Dot One Electric Scooter: सिंपल एनर्जी भारत में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने की तैयारी कर रही है. देश में ग्राहक अभी भी सिंपल वन का इंतजार कर रहे हैं, वहीं सिंपल एनर्जी ने सिंपल डॉट वन नाम से अपना नया किफायती स्कूटर पेश करने की घोषणा की है. 15 दिसंबर को पेश होने वाले नए ई-स्कूटर को सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के सब-वेरिएंट के रूप में पेश किया जाएगा.


कम होगी कीमत


सिंपल एनर्जी ने कहा कि डॉट वन "ज्यादा ग्राहकों तक इलेक्ट्रिक वाहन की पहुंच" सुनिश्चित करेगी. दावा किया गया है कि सिंपल डॉट वन को बेहतर क्वालिटी के साथ-साथ परफॉर्मेंस और फीचर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है. नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भी सिंपल वन वाले प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है. कंपनी ने पुष्टि की है कि नए डॉट वन ई-स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से कम होगी.


मिलेगी 151 किलोमीटर की रेंज


सिंपल डॉट वन एक 3.7 kWh बैटरी से लैस होगी. इसमें 151 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज और 160 किमी की आईडीसी (इंडियन ड्राइविंग साइकिल) देने का दावा करती है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खास तैयार किए गए टायरों के साथ आएगा, इसके बारे में दावा किया गया है यह अधिक ऑन-रोड रेंज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.


15 दिसंबर से शुरू होगी बुकिंग 


सिंपल डॉट वन में 30 लीटर से ज्यादा अंडर-सीट स्टोरेज कैपेसिटी मिलेगी. इसमें एक टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो विभिन्न कामों को करने में सुविधा के साथ एप्लिकेशन कनेक्टिविटी देने का काम करेगा. इस ई-स्कूटर की बुकिंग 15 दिसंबर से शुरू होगी. सिंपल वन के लिए इंतजार कर रहे मौजूदा ग्राहक विकल्प के तौर पर डॉट वन पर भी विचार कर सकते हैं.


कंपनी ने क्या कहा 


नए स्कूटर की घोषणा के अवसर पर बोलते हुए, सिंपल एनर्जी के संस्थापक और सीईओ, सुहास राजकुमार ने कहा, “आज सिंपल एनर्जी की यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय है क्योंकि हम गर्व से सिंपल डॉट वन पेश कर रहे हैं, जो हमारी अग्रणी सिंपल वन सीरीज के लिए एक लेटेस्ट एक्सटेंशन है. आसान इलेक्ट्रिक मोबिलिटी देने के लिए हमारा दृष्टिकोण सिंपल डॉट वन में परिवर्तित होता है, जिसमें एडवांस फीचर्स के साथ आकर्षक डिजाइन देखने को मिलेगी. हम अपने सम्मानित ग्राहकों के अटूट समर्थन पर भरोसा करते हुए इसके बाजार में लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.''


यह भी पढ़ें :- अगले महीने बाजार में आ सकती है किआ सोनेट फेसलिफ्ट, नई डिजाइन डिटेल्स आई सामने


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI