Shraddha Kapoor Buys Lexus LM 350h Ultra Luxury MPV: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के कार कलेक्शन में लग्जरी और प्रीमियम MPV लेक्सस LM 350h शामिल हुई है. श्रद्धा की यह कार किसी लग्जरी होटल के कंफर्ट से कम नहीं है. लेक्सस LM 350h अल्ट्रा लग्जरी कार शानदार फीचर्स के साथ आती है, जिसकी कीमत 2.62 करोड़ रुपये से ज्यादा है. श्रद्धा कपूर को लग्जरी कार काफी पसंद है और वो खुद ड्राइव भी करती हैं. श्रद्धा को अक्सर मुंबई की सड़कों पर लैम्बोर्गिनी चलाते हुए देखा गया है.
श्रद्धा कपूर की लेक्सस LM 350h अल्टीमेट कंफर्ट और एग्जीक्यूटिव क्लास एक्सपीरियंस के चलते फिल्म स्टार्स के बीच काफी पॉपुलर है. श्रद्धा के अलावा यह कार रणबीर कपूर के पास भी है.
मसाज फंक्शन के साथ आती है लग्जरी कार
लेक्सस एलएम स्पिंडल बॉडी के साथ आती है. इस गाड़ी में डायनामिक मल्टी-स्पोक व्हील्स लगे हैं. इस कार में हर एक व्यक्ति के बैठने के लिए एक अलग स्पेस दिया गया है. ये कार 4-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में मार्केट में मौजूद है. यह गाड़ी फुल रिक्लाइनिंग और मसाज फंक्शन के साथ आती है.
लेक्सस कार की पावर और फीचर्स
लेक्सस एलएम एक हाईब्रिड इलेक्ट्रिक कार है. इस कार में पैरेलल हाईब्रिड सिस्टम लगा है. गाड़ी में 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर, इनलाइन, 16-वॉल्व DOHC इंजन लगा है. इस इंजन से 6,000 rpm पर 142 kW की पावर मिलती है और 4,300-4,500 rpm पर 242 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस सिस्टम के साथ ये गाड़ी पावरफुल, स्मूथ और ईको-फ्रेंडली ड्राइव देती है.
लेक्सस एलएम की टॉप-स्पीड 190 kmph है. ये कार 8.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड तक पहुंच सकती है. इस गाड़ी में 60 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है.
इस कार में फुल HD 35.5 सेंटीमीटर की इलेक्ट्रो मल्टी-विजन टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है. गाड़ी में मल्टीमीडिया सिस्टम भी दिया गया है. गाड़ी में पीछे बैठे पैसेंडर्स को थिएटर वाला फील देने के लिए 121.9 सेंटीमीटर की अल्ट्रा वाइड डिस्प्ले दी गई है. इस लग्जरी कार में USB पोर्ट सेंटर कंसोल दिया गया है. गाड़ी में पीछे भी 4 USB पोर्ट्स लगे हैं. ये गाड़ी 3D साउंड सिस्टम से लैस है. इस साउंड सिस्टम में 23 स्पीकर लगे हैं.
यह भी पढ़ें:-
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI