Car Sales Report March 2023: वित्त वर्ष 2022-23 के समाप्त होते ही, कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने मार्च 2023 और पूरे साल के लिए अपने सेल्स रिपोर्ट जारी कर दिया है. पिछले महीने मारुति सुजुकी इंडिया और किआ इंडिया सहित कुछ कंपनियों की बिक्री में गिरावट आई है तो वहीं टीवीएस मोटर कंपनी और टाटा मोटर्स सहित कई कंपनियों ने बढ़त भी दर्ज की है.


मारुति सुजुकी


मारुति सुजुकी ने मार्च 2023 के लिए अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि इस दौरान उसकी कुल बिक्री मामूली रूप से घटकर 1,70,071 हो गई है. कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 1,39,952 यूनिट की बिक्री की, जबकि 30,119 यूनिट वाहनों को एक्सपोर्ट किया गया है, जो कि मार्च 2022 के मुकाबले 14% अधिक है. 


पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के 16,52,653 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले 19 प्रतिशत बढ़त दर्ज करते हुए 19,66,164 यूनिट्स की बिक्री की है. जिसमें 17,06,831 यूनिट की घरेलू बिक्री और 2,59,333 यूनिट का एक्सपोर्ट शामिल है.


टीवीएस मोटर कंपनी


टीवीएस मोटर ने मार्च 2023 में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 3,17,152 यूनिट्स की बिक्री की है. जिसमें कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 5% बढ़कर 3,07,559 यूनिट हो गई. कंपनी ने घरेलू तौर पर 22% की वृद्धि के साथ 2,40,780 यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी मार्च 2023 में 15,364 यूनिट आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है. कंपनी के तिपहिया वाहनों की बिक्री घटकर 9,593 यूनिट्स हो गई. मार्च 2023 में कंपनी का कुल एक्सपोर्ट घटकर 75,037 यूनिट हो गया. जो कि मार्च 2022 में 1,09,724 यूनिट था. 


किआ इंडिया


किआ इंडिया की जारी रिपोर्ट में कंपनी की पिछले महीने की बिक्री 5% घटकर 21,501 यूनिट्स हो गई है. कंपनी ने पिछले महीने 8,677 यूनिट सोनेट, 6,554 यूनिट सेल्टोस और 6,102 यूनिट करेंस की बिक्री की. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 वित्तीय वर्ष में 44% की वृद्धि के साथ कुल 2,69,229 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने 1,86,787 यूनिट्स की बिक्री की थी. 


टाटा मोटर्स


टाटा मोटर्स की मार्च 2023 में उसकी कुल घरेलू बिक्री 3% बढ़कर 89,351 यूनिट्स हो गई. कंपनी ने मार्च 2022 में 86,718 यूनिट्स की बिक्री की थी. इस दौरान घरेलू बाजार में कंपनी ने 44,044 यूनिट्स पैसेंजर व्हीकल की बिक्री की, जबकि कमर्शियल वाहनों की बिक्री बढ़कर 46,823 यूनिट्स हो गई. 


पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 9,31,957 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि वित्त वर्ष 2021-22 के मुकाबले 35% अधिक है. इसमें पैसेंजर व्हीकल की संख्या 5,38,640 यूनिट्स है.


यह भी पढ़ें :- टोयोटा ने जारी की सालाना सेल्स रिपोर्ट, बिक्री में जबरदस्त उछाल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI