Harley Davidson X440 Delivery: हाल ही में भारत में दो नए मॉडल्स की मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में इंट्री हुई है, जिसमें ट्रायम्फ स्पीड 400 और हार्ले-डेविडसन X440 शामिल हैं. दोनों ही बाजार में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं. दोनों ही बाइक को बाजार में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए बनाया गया है. हार्ले डेविडसन एक्स 440 को डेनिम, विविड और एस जैसे तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जो कि हार्ले-डेविडसन का सबसे किफायती मॉडल है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.29 लाख रुपये से 2.69 लाख रुपये के बीच है.


कब शुरू होगी डिलीवरी


हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से भारत में हाल ही लॉन्च हुई हार्ले-डेविडसन की बाइक की अधिक डिमांड के कारण 3 अगस्त 2023 से ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी जाएगी. अधिक डिमांड को पूरा करने के लिए, कंपनी ने राजस्थान के नीमराना में अपने 'गार्डन फैक्ट्री' में उत्पादन को बढ़ा दिया है. दोबारा बुकिंग शुरू होने पर इस नई बाइक की कीमत भी बढ़ने के आसार हैं. ग्राहक, 1 सितंबर से इस बाइक की टेस्ट राइड कर सकते हैं, इसकी डिलीवरी अक्टूबर में शुरू होगी. 


कैसी है बाइक?


हार्ले-डेविडसन X440 में एक 440cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. यह इंजन 6,000rpm पर 27bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 4,000rpm पर 38Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 170 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ एमआरएफ जैपर हाइक टायर मिलते हैं. इसमें आगे की तरफ 43 mm यूएसडी फोर्क और पीछे की तरफ एक ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. 


ट्रायम्फ स्पीड 400


ट्रायम्फ स्पीड 400 के लिए, बुकिंग राशि को हाल ही में 2,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है. इस बाइक शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 2.23 लाख रुपये है. जल्द ही ये बाइक डीलरशिप पर बिक्री के लिए मौजूद होगी. कंपनी अक्टूबर में ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स को लॉन्च करेगी, जिसमें एक 398 सीसी का स्पीड 400 के समान इंजन मिलेगा.


यह भी पढ़ें :- ओला ने अपने एस1 एयर स्कूटर के लिए बढ़ाया 1.1 लाख रुपये का प्राइस ऑफर्स, 15 अगस्त तक रहेगी वैधता 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI