Mahindra Scorpio N: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले साल अपनी नई एसयूवी स्कार्पियो एन को लॉन्च किया था, जो इतनी अधिक लोकप्रिय है कि इसकी बुकिंग शुरू होने के 30 मिनट के अंदर ही इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो गई. फिलहाल यह देश की सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली कार है, और इसके कुछ वेरिएंट्स की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 2 साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

कैसा है लुक? 

यह पुरानी स्कॉर्पियो से बिल्कुल अलग और बड़ी है. यह ज्यादा लंबी और चौड़ी है और इसका व्हीलबेस भी बड़ा है. हालांकि, ऊंचाई के मामले में यह पुरानी स्कॉर्पियो से थोड़ी छोटी है. इस एसयूवी की लंबाई 4662mm, चौड़ाई 1917mm, ऊँचाई 1849mm और व्हीलबेस 2750mm है. इसमें सामने की ओर क्रोम एलिमेंट के साथ सिग्नेचर महिंद्रा ग्रिल और मस्कुलर बम्पर मिलता है. इसका एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी फॉग लैंप डिजाइन काफी आकर्षक है. एलईडी डीआरएल स्ट्रिप्स का डिजाइन पुरानी स्कॉर्पियो से प्रेरित है. रियर प्रोफ़ाइल में, क्रोम स्ट्रिप के साथ रियर क्वार्टर ग्लास पर स्कॉर्पियन टेल डिज़ाइन ट्रीटमेंट मिलता है. साथ ही फ्लेयर्ड व्हील आर्च और स्ट्रॉन्ग शोल्डर-लाइन की वजह से यह काफी आकर्षक लगती है. इसके टेल लैंप वोल्वो से प्रेरित लगते हैं.

फीचर्स

इसमें फीचर्स के तौर पर पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, पैसेंजर एयरबैग, फ्रंट फॉग लाइट्स, अलॉय व्हील, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन समेत ढेर सारे अन्य फीचर्स भी मिलते हैं.

सेफ्टी फीचर्स

स्कॉर्पियो एन के निचले वैरिएंट में भी ईएसपी, हिल होल्ड, एबीएस, एयरबैग, टीपीएमएस डिस्क ब्रेक, आईएसओफिक्स जैसे सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, हालांकि इसके टॉप दो वेरिएंट्स में अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मिलता है.

 

इंजन 

स्कॉर्पियो-एन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ आती है. 2.2L डीज़ल इंजन बजे वैरिएंट में 132PS और हाई वेरिएंट में 175PS की पॉवर जेनरेट करता है. वहीं पेट्रोल इंजन केवल एक ट्यून पर 203PS की  पॉवर जेनरेट करता है. दोनों इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आते हैं, लेकिन 4x4 सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही मिलता है.

वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस

स्कॉर्पियो एन, Z8 (AT) पेट्रोल, Z8L 6-सीटर पेट्रोल, Z8L डीजल मैनुअल, Z8 डीजल ऑटोमैटिक, Z8L 6-सीटर, डीजल मैनुअल, Z8 डीजल 4x4 मैनुअल, Z8L ऑटोमैटिक पेट्रोल, Z8L 6-सीटर, ऑटोमैटिक पेट्रोल, Z8L डीजल ऑटोमैटिक, Z8L 6-सीटर, ऑटोमैटिक, डीजल, Z8L डीजल 4x4, मैनुअल, डीजल, Z8 डीजल 4x4, स्वचालित, डीजल, Z8L डीजल 4x4 ऑटोमैटिक जैसे कुल 30 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन 7 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है, जिसमें एवरेस्ट व्हाइट, डैज़लिंग सिल्वर, रॉयल गोल्ड, रेड रेज, ग्रैंड कैन्यन, डीप फॉरेस्ट और नेपोली ब्लैक शामिल हैं.

कीमत

इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होकर 24.05 लाख रुपये तक जाती है. 

एमजी हेक्टर से होता है मुकाबला

इस कार का मुकाबला एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट से होता है, जिसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है, साथ ही यह एसयूवी ढेर सारे एडवांस और आधुनिक फीचर्स से लैस है.

यह भी पढ़ें :- मारुति के पास हैं 3 लाख 80 हजार से ज्यादा पेंडिंग बुकिंग, अर्टिगा, बलेनो, जिम्नी की है भारी डिमांड


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI