Vida V1 vs LML Star: एक समय अपने स्कूटर्स के लिए बहुत प्रसिद्ध रही कंपनी लोहिया-मशीनरी लिमिटेड यानि LML अब भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक ब्रांड के तीन नए प्रोडक्ट्स लाने वाली है. जिसमें एक इलेक्ट्रिक स्कूटर 'स्टार' भी होगा. कंपनी इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर चुकी है. यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में पिछले महीने ही लॉन्च हुए हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक ब्रांड के विडा वी 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देगा. इस दोनों स्कूटर्स में ढेर सारी समानताएं हैं, ऐसे में यदि आप भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले हैं तो इनमें से आपके लिए कौन सा ठीक रहेगा, ये जानना बहुत जरूरी है.
Vida V1 vs LML Star: लुक
डिजाइन के मामले में LML स्टार में एक एडजस्टेबल सिंगल-पीस सीट, फ्लैट फुटबोर्ड, हेड-टर्निंग लुक के साथ एक DRL-माउंटेड फ्रंट एप्रन और एक पिलर ग्रैब रेल जैसी खूबियां दी गई हैं.
हीरो V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में लाइटिंग के लिए ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, ऐरो शेप साइड मिरर, 7-इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 12 इंच का फ्रंट अलॉय व्हील के साथ 10 इंच का रियर ब्लैक अलॉय व्हील दिया गया है.
Vida V1 vs LML Star: पावरट्रेन
LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक पावरफुल 3.94kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है. जिसे एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाएगा.
विडा V1 दो वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है. V1 प्लस वेरिएंट में 3.44kWh की रिमूवल बैटरी दी गई है, जबकि V1 प्रो में 3.94kWh की रिमूवल बैटरी मिलती है, जिसे एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है.
Vida V1 vs LML Star: फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों के फ्रंट और रियर व्हील पर कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल और बेहतर राइडिंग के लिए इनमें तीन मोड्स देखने को मिलते हैं. ये दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई परफॉर्मेंस करते हैं, जिनमें कंफर्टेबल सस्पेंशन के लिए फ्रंट में इनवर्टेड फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक यूनिट मिलता है.
कितनी है कीमत?
हीरो विडा V1 को 1.45 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जबकी इसका टॉप मॉडल 1.56 लाख रुपये में मिलता है. वहीं, एक संभावना के अनुसार LML अपने स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है. V1 में ढेर सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. कम कीमत में बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर की तालाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें :- इस महीने लॉन्च होगी मेड इन इंडिया "प्रवीग डेफी" इलेक्ट्रिक SUV, जानें क्या होंगे स्पेसिफिकेशंस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI