वाहन चोरी की घटनाएं आम होती जा रही हैं. वाहन चोरों की नजर आपकी गाड़ी पर कभी भी पड़ सकती है. इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखने से आप अपनी कार की सुरक्षा काफी हद तक कर सकते हैं.

लॉकअपनी कार में गियर लॉक, स्टियरिंग लॉक, इग्निशन लॉक, डिक्की लॉक, स्टेपनी लॉक और अतिरिक्त डोर लॉक जैसे डिवाइस लगवाएं. ये डिवाइस बाजार में काफी सस्ते में उपलब्ध हैं. इन डिवाइस को खोलने या तोड़ने में वक्त लगता है, जिससे चोर पकड़े जा सकते हैं.

जीपीएस ट्रैकरकार में जीपीएस वीइकल ट्रैकिंग डिवाइस लगा होने से किसी भी समय गाड़ी की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है. जीपीएस ट्रैकर ऐसी जगह हो, जहां इसे कोई नहीं देख सके. ताकि चोरी होने पर चोर इसे गाड़ी से निकाल न पाए.

एंटी थेफ्ट सिस्टमगाड़ी में एंटी थेफ्ट सिस्टम जरूर लगवाएं. जैसे अलार्म सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइजर सिस्टम आदि.

सुरक्षित पार्किंग के नियम

  • गाड़ी को हमेशा सुरक्षित जगह पर पार्क करें.
  • कोशिश करें कि ऑथराइज्ड पार्किंग में कार पार्क करें. अगर ऐसी जगह न मिले तो वहां पार्क करें जहां जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हों और आसपास दुकानें आदि हों.
  • रात में कार पार्क करते विशेष सावधानी बरतें, सिर्फ सेफ जगह पर ही पार्क करें.
  • अगर आप अपने घर के बाहर कार पार्क करते हैं तो रातभर उन पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और चौकीदार रखें.
  • कार जब पार्क कर लें तो एक बार चेक कर लें कि कार के दरवाजें और खिड़िकियां अच्छे से बंद हो गए हैं.
  • गाड़ी को लंबे समय के लिए पार्क करना है तो कार में से स्टीरियो को निकाल दें. कार में कीमती वस्तु भी न रखें.
  • जब भी कार से बाहर निकले तो कार को इग्निशन (कार चालू करने की जगह) में लगाकर कभी भी न छोड़ें.

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI