Sarla Aviation Shunya Air Taxi: भारत में एयर मोबिलिटी के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आने वाला है. सरला एविएशन (Sarla Aviation) नाम की एयरोस्पेस स्टार्टअप कंपनी ने घोषणा की है कि वह देश की पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी "Shunya" को 2028 तक लॉन्च करेगी. सबसे पहले इसकी सेवा बेंगलुरु में शुरू की जाएगी और इसके बाद इसे दिल्ली, मुंबई, नोएडा और पुणे जैसे महानगरों में विस्तार दिया जाएगा.
कंपनी के सीईओ एड्रियन श्मिट ने जानकारी दी कि इस सेवा को पूरे भारत में 5 साल के भीतर फैलाने का लक्ष्य रखा गया है. खास बात यह है कि इसकी एक ट्रिप की कीमत ओला और ऊबर की प्रीमियम कैब सर्विस के बराबर होगी, जिससे यह आम लोगों के लिए भी सुलभ हो सकेगी.
250 किमी/घंटे की रफ्तार से 160 किमी की उड़ान
Shunya एयर टैक्सी को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है. यह 250 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से उड़ान भर सकती है और एक बार चार्ज पर 160 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. हालांकि, कंपनी का उद्देश्य इसे 25 से 30 किलोमीटर की दूरी की शहरी यात्रा के लिए इस्तेमाल करना है, जिससे ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सके.
इस टैक्सी में एक बार में 6 यात्री और एक चालक यात्रा कर सकते हैं. इसका कुल लोडिंग कैपेसिटी लगभग 680 किलोग्राम है. कंपनी ने अभी इसका प्रोटोटाइप पेश किया है, लेकिन प्रोडक्शन वर्ज़न में कई टेक्नोलॉजिकल अपडेट देखने को मिल सकते हैं.
केवल यात्री नहीं, मेडिकल सेवाओं के लिए भी तैयार है Shunya
Shunya एयर टैक्सी का इस्तेमाल केवल यात्री परिवहन के लिए ही नहीं किया जाएगा, बल्कि इसे इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं के लिए भी डेवलप किया जा रहा है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह शहरी क्षेत्रों में गंभीर रोगियों को ट्रैफिक से बचाते हुए समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए फ्री एयर एम्बुलेंस सर्विस भी शुरू करेगी. यह इनोवेशन भारत के एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी और ग्रीन ट्रांसपोर्ट की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है. आने वाले वर्षों में जब लोग जमीन की जगह आकाश में ऑफिस और घर के बीच का सफर करने लगेंगे, तब यह सेवा देश में नया इतिहास रचेगी.
यह भी पढ़ें:- बिक्री के मामले में Hyundai Creta का कोई तोड़ नहीं! भारत की मोस्ट-सेलिंग SUV बनी क्रेटा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI