Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda Spot in Same Car: रश्मिका मंदाना और पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा ने एक साथ कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया है. दोनों की ऑनस्क्रीन जो़ड़ी को काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया, जिसमें रूमर्ड कपल को एक ब्लू कलर की कार में देखा गया.आइए इस कार के बारे में जानते हैं.
बीती रात यानी 17 जून को मुंबई एयरपोर्ट पर रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा को एक साथ गाड़ी में बैठते हुए स्पॉट किया गया. दोनों ही स्टार्स गाड़ी में अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए देखे गए. लाख छुपने के बाद भी रश्मिका और विजय पैपराजी के कैमरे में कैद हो गए.
ब्लू कलर की मर्सिडीज में दिखाई दिए रश्मिका-विजय
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा को एक ब्लू कलर की मर्सिडीज में बैठते हुए देखा गया. ये लग्जरी कार बेहद ही स्टाइलिश नजर आ रही थी, जिसपर पीले रंग की नंबर प्लेट लगी हुई थी और गाड़ी महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड है. भारत में मर्सिडीज कारों की कीमत की बात की जाए तो यह 46.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 4 करोड़ 20 लाख रुपये तक जाती है.
हाल ही में रश्मिका ने खरीदी नई मर्सिडीज कार
पिछले महीनों रश्मिका मंदाना ने मर्सिडीज S450 खरीदी है. इस कार में लग्जरी और परफॉर्मेंस का शानदार कॉम्बिनेशन मिलता है. गाड़ी में बेहतरीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. कार में 3.0-लीटर का 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जोकि पावर और टॉर्क के मामले में जबरदस्त है. इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी है. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की नई लग्जरी कार की कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
रश्मिका मंदाना बीते दिनों एयरपोर्ट पर भी अपनी नई मर्सिडीज बेंज एस450 के साथ दिखी थी. दुनियाभर के बिजनेसमैन, सेलेब्स और राजनेताओं के बीत मर्सिडीज की ये कार काफी पॉपुलर है. Mercedes S450 की टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 250 किलोमीटर प्रति घंटा है.
यह भी पढ़ें:-
वापस लौट रही आपकी फेवरेट KTM बाइक्स, अगले महीने से शुरू होगा प्रोडक्शन, जानें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI