Royal Enfield Hunter 350cc : रॉयल एनफील्ड अपनी नई सबसे सस्ती बुलेट Hunter 350cc को लॉन्च करने जा रही है. खबर सामने भी आई थी कि हाल फिलहाल में ही कई बार सड़कों पर Hunter 350cc टेस्ट करते हुए देखा गया है.  Hunter 350cc जून के अंत तक लॉन्च होकर देश भर के शोरूम में आ सकती है. इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये से लेकर 1.4 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल एनफील्ड Hunter 350 को दो वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा. बेस वैरिएंट में डिस्क ब्रेक अप फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक के साथ पेश किया जाएगा, जबकि इसके टॉप-एंड वेरिएंट के दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे.


एयर कूल्ड इंजन मिलेगा


हंटर 350 को मीटियॉर 350 और नई क्लासिक 350 की तरह ही ब्रैंड न्यू प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है. इसमें इंजन 20.2bhp का पावर और 27Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. हंटर 350 को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसका एग्जॉस्ट साउंड थोड़ा स्पोर्टी होगा जिससे राइडर को इस बाइक में भी स्पोर्टस बाइक वाली फील मिलने वाली है. कहा जा रहा है कि कपंनी इसमें ट्रिपर नैविगेशन की सुविधा भी दे सकती है. 


Hunter 350cc के फीचर्स


इस रेट्रो नेकेड बाइक में सर्कुलर हेडलैंप और रियर व्यू मिरर के साथ ही राउंड शेप का फ्यूल टैंक, छोटा एग्जॉस्ट और राउंड शेप के टेललैंप और टर्न इंडिकेटर मिलेंगे. इसमें डुअल रियर शॉक अब्जॉर्बर और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन मिलने वाला है.


हंटर 350 को सिंगल सीट के साथ ही वायर स्पोक और अलॉय व्हील्ज जैसे दोनों ऑप्शन में पेश किया जा रहा है. इसके रियर ब्रेक में बेस वेरिएंट पर 153 मिमी ड्रम और टॉप-एंड ट्रिम पर 270 मिमी डिस्क शामिल होगा. रॉयल एनफील्ड कई रंगो में पेश की जा सकती हैं.


 


Oppo K10 5G की आज पहली सेल, 8 GB रैम और 128 GB की स्टोरेज के साथ कई अहम फीचर्स


5G services: सरकार ने दी 5G स्पेक्ट्रम नीलामी की इजाजत, आपको अक्टूबर तक मिल सकती हैं 5G सेवाएं


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI