Royal Enfield Shotgun 650: रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में शॉटगन 650 का लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च कर दिया है. ब्रिटिश ऑटोमेकर्स ने इस नए मॉडल को आइकन मोटरस्पोर्ट्स के साथ मिलकर मार्केट में उतारा है. शॉटगन 650 आइकन एडिशन की केवल 100 यूनिट ही बनाई गई हैं, जिन्हें पूरी दुनिया के लिए बनाया गया है. इन सौ बाइक में से भारत के लिए 25 यूनिट अलग रख दी गई हैं. भारत में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के आइकन एडिशन की कीमत 4.25 लाख रुपये रखी गई है.

Shotgun 650 Icon Edition में खास बात

रॉयल एनफील्ड की ये लिमिटेड एडिशन बाइक थ्री-टोन कलर कॉम्बिनेशन के साथ आई है, जिसे आइकन मोटरस्पोर्ट्स ने कस्टमाइज किया है. इस मोटरसाइकिल को EICMA 2024 और मोटोवर्स 2024 में भी शोकेस किया गया था. शॉटगन 650 के इस मॉडल में बाकी पार्ट्स को हाईलाइट करने के लिए खास पेंट किया गया है. इस बाइक में ब्लू शॉक एब्सॉर्बर, एक लाल सीट, गोल्ड व्हील्स और बार-एंड मिरर लगाए गए हैं. शॉटगन 650 के इन सभी मॉडल्स के साथ बाइक पर किए पेंट से मैचिंग की रॉयल एनफील्ड की जैकेट भी दी जाएगी.

Shotgun 650 के लिमिटेड एडिशन की पावर

शॉटगन 650 के इस आइकन एडिशन में मैरेनिकली कोई चेंज नहीं किया गया है. इस बाइक का इंजन शॉटगन 650 के स्टैंडर्ड मॉडल की तरह है. इस मोटरसाइकिल में 648 cc, पैरेलल-ट्विन मोटर लगी है, जिससे 47 hp की पावर मिलती है और 52.3 Nm का टॉर्क मिलता है.

Royal Enfield की बाइक के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

शॉटगन 650 के आइकन एडिशन की कीमत इसके स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 66 हजार रुपये ज्यादा है. भारत में शॉटगन 650 की कीमत 3.59 लाख रुपये से शुरू होती है. भारत के लिए इस प्रीमियम मॉडल की 25 यूनिट रखी गई हैं. रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. ये बाइक जिन 25 लोगों को मिलेगी, इसका परिणाम 12 फरवरी रात 8:30 बजे घोषित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाली JCB ने अब कर दिया कौन सा बड़ा कारनामा? कंपनी ने निकाली परेड


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI