Royal Enfield Sales Report of February 2025: भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण कंपनी की बाइक्स की खूब बिक्री होना है. रॉयल एनफील्ड ने बीते महीने यानी फरवरी 2025 में डॉमेस्टिक मार्केट में 80 हजार से ज्यादा मोटरसाइकिल सेल की.
सालाना आधार पर रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल बिक्री में 18.96 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी ने डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट दोनों को मिलाकर कुल 19.40 सालाना बढ़ोतरी के साथ 90 हजार 670 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की है.
पिछले महीने कितनी बाइक्स हुईं सेल?
पिछले महीने यानी फरवरी 2025 में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को घरेलू बाजार में कुल 80 हजार 799 नए ग्राहक मिले. वहीं इससे ठीक एक साल पहले यानी फरवरी 2024 में इसे 67 हजार 922 नए ग्राहक मिले थे. रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल बिक्री में 350cc सेगमेंट का दबदबा रहा. इस सेगमेंट में कंपनी ने कुल 77 हजार 775 यूनिट मोटरसाइकिल सेल कीं.
सालाना आधार पर इस सेगमेंट की बिक्री में 17.43 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली. इसके अलावा 350cc प्लस सेगमेंट में कंपनी को बीते महीने 12 हजार 895 नए ग्राहक मिले. सालाना आधार पर इस सेगमेंट की बिक्री भी 32.86 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली.
कितनी बाइक्स एक्सपोर्ट की गईं?
दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड के एक्सपोर्ट में भी बीते महीने तेजी देखी गई. कंपनी ने पिछले महीने 23.19 फीसदी सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 9,871 यूनिट मोटरसाइकिल एक्सपोर्ट की जबकि ठीक 1 साल पहले यानी फरवरी 2024 में कंपनी ने सिर्फ 8.013 यूनिट मोटरसाइकिल एक्सपोर्ट की थी. ऐसे में कंपनी ने डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट दोनों को मिलाकर कुल 19.40 सालाना बढ़ोतरी के साथ 90 हजार 670 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की है.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भारतीय बाजार की मोस्ट पॉपुलर बाइक में से एक है. इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगा मिलता है. बाइक में लगे इंजन से 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर मिलती है. इसके साथ ही इंजन से 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. रॉयल एनफील्ड की ये बाइक 35 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.
यह भी पढ़ें:-
Affordable Mileage Cars: बेहतरीन माइलेज के साथ फीचर्स भी शानदार, 7 लाख के अंदर आती है ये कारें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI