Royal Enfield Himalayan 450 Specifications: रॉयल एनफील्ड ने आधिकारिक तौर पर आगामी हिमालयन 450 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है, जो पिछले कुछ हफ्तों से इंटरनेट पर काफी चर्चा में है. इस नई एडवेंचर बाइक की कीमतों की घोषणा अगले हफ्ते की जाएगी. इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले चलिए नए हिमालयन 450 के कुछ प्रमुख स्पेक्स पर नजर डालते हैं.


वेरिएंट और रंग विकल्प


रॉयल एनफील्ड, नई हिमालयन को तीन वेरिएंट्स- बेस, पास और समिट में लॉन्च करेगी. बेस ट्रिम सिंगल काज़ा ब्राउन शेड में, जबकि मिड-स्पेक पास वेरिएंट स्लेट हिमालयन साल्ट और स्लेट पॉपी ब्लू कलर्स में उपलब्ध होगी. वहीं टॉप-स्पेक समिट ट्रिम को दो रंगों- हेनले ब्लैक और कामेट व्हाइट में पेश किया जाएगा.


इंजन


नई हिमालयन 450 को पॉवर देने के लिए एक बिल्कुल नया 452cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह नया शेरपा 450 इंजन 8,000 आरपीएम पर 40 पीएस की पावर और 6,500 आरपीएम पर 40 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के जरिए नए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.


हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन


नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की अंडरपिनिंग एक नया स्टील ट्विन-स्पर ट्यूबलर फ्रेम है जिसमें ट्विन-साइड स्विंगआर्म है जो नए शोवा-सोर्स्ड सस्पेंशन सेटअप के साथ आता है. इसमें 43 मिमी अपसाइड डाउन फोर्क्स और एक लिंक टाइप रियर मोनोशॉक सस्पेंशन है. ब्रेकिंग के लिए बड़े 320 मिमी फ्रंट और 270 मिमी रियर रोटर्स दिए गए हैं. नया हिमालयन 21 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर वायर-स्पोक व्हील के साथ आता है, जो ड्यूल पर्पस वाले ट्यूबलेस टायर से लैस है.


डाइमेंशन 


हिमालयन के नए मॉडल में तीन सीटिंग पोजीशनिंग का विकल्प मिलता है, जिसमें एक स्टैंडर्ड सीट ऊंचाई 825 मिमी, एक कम सीट ऊंचाई 825 मिमी और एक लंबी सीट ऊंचाई 845 मिमी शामिल है. इसके अलावा एक रैली किट के साथ इसकी सीट की ऊंचाई 855 मिमी तक बढ़ सकती है. व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस को क्रमशः 45 मिमी और 10 मिमी बढ़ाया गया है, जबकि इसका कर्ब वेट 3 किलो कम हो गया है.


स्पेसिफिकेशन 


फुल-एलईडी हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स के साथ नई हिमालयन 450 रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा फीचर वाली मोटरसाइकिल है. हालांकि, इसका सबसे बड़ा आकर्षण फुल डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जो गूगल मैप्स से लैस इन-बिल्ट नेविगेशन, ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और म्यूजिक प्लेबैक जैसे फीचर्स से लैस है. अन्य सुविधाओं में सी-टाइप यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, दो राइड मोड- परफॉर्मेंस और इको के साथ राइड बाय वायर और स्विचेबल रियर एबीएस दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें :- जानिए कैसे काम करता है आपकी कार का एयर प्यूरीफायर, सांस संबंधी रोगों से बचाने में है मददगार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI