Royal Enfield Guerrilla 450 Spotted: रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को जल्द ही लोगों के खरीदने के लिए पेश होने वाली है. वहीं इस पावरफुल बाइक को लॉन्चिंग से पहले ही देखा जा चुका है. इससे रॉल एनफील्ड की नई बाइक के डिजाइन और फीचर्स के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है.
रॉयल एनफील्ड का ये नया मॉडल रोडस्टर सेगमेंट में आ रहा है. गुरिल्ला बाइक में एक स्लीक फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि शहरों में बाइक की परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए है. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में इस तरह का फ्यूल टैंक नहीं है.
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 का शानदार लुक
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 मॉडर्न आउटलुक के साथ आने वाली है. इस बाइक में राउंड एलईडी हेडलाइट्स और राउंड ORVMs को लगाया गया है. साथ ही इस बाइक के न्यूनतम किराए ने रोडस्टर के न्यू-रेट्रो चार्म को बरकरार रखा है. इस बाइक में फ्रंट विंडशील्ड को नहीं लगाया गया है.
गुरिल्ला 450 का पावरट्रेन
गुरिल्ला 450 में हाल ही में तैयार हुआ लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर शेरपा 450 इंजन लगा मिल सकता है. इंजन के साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स भी लगा मिल सकता है. इस बाइक को हिमालयन 450 प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है. लेकिन गुरिल्ला 450 के शहरों में राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इसमें कई बदलाव भी किए गए हैं.
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक लाइटर वेट और स्मार्ट हैंडलिंग की वजह से ये राइडर्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है. खासकर युवाओं में इस बाइक को लेकर क्रेज देखने को मिल सकता है. जो लोग अपनी रोजाना की जिंदगी में बाइक से सफर करते हैं या वीकेंड पर घूमना पसंद करते हैं, उनके लिए ये बाइक एक विकल्प के तौर पर है.
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 कब होगी लॉन्च?
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 इसी महीने 17 जुलाई को लॉन्च होने जा रही है. ये पावरफुल बाइक 2.40 लाख रुपये से 2.60 लाख रुपये की प्राइस-रेंज के साथ आ सकती है. रॉयल एनफील्ड की ये बाइक Honda CB300R और ट्रायम्फ स्पीड 400 (Triumph Speed 400) को कड़ी टक्कर दे सकती है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI