Royal Enfield Guerrilla 450 Spotted: रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 आखिरकार नई लीक हुई तस्वीरों में सामने आई है, जो बाइक के प्रोडक्शन-रेडी वर्जन का अब तक का सबसे क्लियर मॉडल है. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के बाद, यह 452cc पलटफॉर्म पर बेस्ड दूसरा मॉडल होगा और इसमें ब्रांड का शेरपा 450 इंजन होगा. तस्वीरों में बाइक के मुख्य फ्रेम और सबफ्रेम के साथ-साथ पारंपरिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, सिंगल-पीस सीट और एक आम रोडस्टर जैसा हैंडलबार देखा गया है.


डिजाइन एलिमेंट्स 


नई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के पैनियर और माउंट लगेज हिमालयन 450 के समान दिखते हैं. हालांकि, इसमें मोटे रोड-बायस्ड ट्यूबलेस टायर और छोटे पहिए हैं. इसका फ्यूल टैंक अपने 450cc मॉडल्स से अलग दिखता है. बाइक में गोल LED हेडलैंप और ORVMs हैं, लेकिन फ्रंट बीक और विंडशील्ड नहीं है. इसके फुटपेग और चौड़े हैंडलबार रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से लिए गए लगते हैं.


इंजन


इन डिजाइन एलिमेंट्स के अलावा, आने वाली रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में हिमालयन 450 वाला इंजन भी मिलेगा. यानि इसमें 452cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा जो 40.02PS पॉवर और 40Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. बाइक में स्लिपर क्लच और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा.


किससे होगा मुकाबला 


लॉन्च होने के बाद, नई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 सीधे तौर पर ट्रायम्फ स्पीड 400, हीरो मैवरिक 440, हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 और केटीएम 390 ड्यूक को टक्कर देगी. इसके आधिकारिक लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा अभी बाकी है, हालांकि बाइक अगले कुछ महीनों में बाजार में आने की संभावना है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 2.6 लाख रुपये होने का अनुमान है.


कंपनी तैयार कर रही है रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350


चेन्नई स्थित बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 नामक 350cc बॉबर को भी तैयार कर रही है. इसमें सिंगल-सीट सेटअप होगा जिसमें डिटैचेबल पिलियन पर्च, एप-हैंगर हैंडलबार और व्हाइटवॉल टायर होंगे. 350cc J-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड, रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 अपने इंजन को क्लासिक 350 के साथ शेयर करेगी. हालांकि, कंपनी इसके गियरिंग या मैपिंग में छोटे- मोटे बदलाव कर सकती है.


यह भी पढ़ें -


टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई बजाज की अपकमिंग सीएनजी बाइक, जानें कब होगी पेश


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI