रॉयल एनफील्ड, जो अब तक पेट्रोल इंजन वाली बाइक्स के लिए मशहूर रही है, अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी कर रही है. हाल ही में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर FF C6 को चेन्नई की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया. ये वही बाइक है जिसे पहली बार पिछले साल EICMA शो में पेश किया गया था. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है.
फ्लाइंग फ्ली जैसा रेट्रो डिजाइन
- FF C6 का डिजाइन रॉयल एनफील्ड की क्लासिक बाइक Flying Flea (1942-45) पर बेस्ड है. गोल हेडलैम्प, गिर्डर फोर्क्स और रेट्रो-स्टाइल रियर-व्यू मिरर इसे पुराना क्लासिक लुक देते हैं. इसमें मिनिमल बॉडी पैनलिंग रखी गई है, ताकि ये बिलकुल सिंपल और क्लीन लगे.
बैटरी और कूलिंग का अनोखा सेटअप
- बाइक में दिया गया बैटरी कम्पार्टमेंट फिन-जैसे स्ट्रक्चर के साथ आता है. ये न केवल दिखने में स्टाइलिश है, बल्कि बैटरी को ठंडा रखने में भी मदद करता है. माना जा रहा है कि इसमें 4 से 5 kWh का बैटरी पैक होगा, जो लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा. ये बैटरी ज्यादा सुरक्षित और लंबे समय तक चलने वाली मानी जाती है. इसके साथ एक्टिव थर्मल कंट्रोल और सेल-लेवल मॉनिटरिंग जैसी एडवांस्ड फीचर्स भी मिलेंगे.
रेंज और परफॉर्मेंस
- कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन्स नहीं बताए हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार ये बाइक लगभग 250cc से 350cc पेट्रोल बाइक जैसी परफॉर्मेंस देगी. इसकी रेंज एक बार चार्ज करने पर 100 से 150 किलोमीटर तक हो सकती है. इसमें मिड-माउंटेड मोटर और बेल्ट-ड्राइव सिस्टम होगा, जो राइड को स्मूद और नॉइज-फ्री बनाएगा.
व्हील्स, सीटिंग और फीचर्स
- FF C6 में 19-इंच अलॉय व्हील्स और क्लासिक फेंडर्स दिए जाएंगे. सीटिंग पोजिशन आरामदायक होगी और पिलियन सीट को जरूरत पड़ने पर हटाया भी जा सकेगा. सुरक्षा के लिहाज से इसमें डुअल-चैनल ABS और डिस्क ब्रेक्स स्टैंडर्ड होंगे. टेक्नोलॉजी की बात करें तो बाइक में Bluetooth-सपोर्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा. इसमें कॉल्स, मैसेज, म्यूजिक और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाएं होंगी. इसके अलावा, इसमें की-लेस सिस्टम और स्टार्ट बटन को फ्यूल टैंक जैसी दिखने वाली यूनिट पर लगाया गया है, जिससे ये और मॉडर्न लगेगा.
कब होगी लॉन्च?
रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर FF C6 को संभवत 2026 की शुरुआत में लॉन्च करेगी. अगर ऐसा होता है, तो ये बाइक भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में गेमचेंजर साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Honda Activa या TVS Jupiter, माइलेज के मामले में कौन-सा स्कूटर खरीदना रहेगा बेहतर?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI