Royal Enfield Classic 650 Price: ब्रिटिश ऑटोमेकर्स रॉयल एनफील्ड की मोस्ट अवेटेड मोटरसाइकिल क्लासिक 650 भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है. इस ब्रांड की मोस्ट पॉपुलर बाइक क्लासिक 350 के स्टाइलिश लुक की वजह से क्लासिक 650 का भी लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे. रॉयल एनफील्ड ने 650 cc सेगमेंट में ये छठवीं बाइक लॉन्च की है. ये बाइक चार कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में आई है- रेड, ब्लू, टील ग्रीन और ब्लैक क्रोम.

क्या है रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की कीमत?

रॉयल एनफील्ड की इस नई क्रूजर बाइक क्लासिक 650 की एक्स-शोरूम प्राइस 3.37 लाख रुपये से शुरू है. वहीं इस मोटरसाइकिल के टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 3.50 लाख रुपये है. इस सेगमेंट में क्लासिक 650 का कोई डायरेक्ट राइवल नहीं है. लेकिन इस प्राइस-रेंज में सब-400 cc बाइक्स क्लासिक 650 को टक्कर दे सकती हैं. केटीएम RC390, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.31 लाख रुपये है, क्लासिक 650 की राइवल कही जा सकती है.

Classic 650 की क्या है पावर?

रॉयल एनफील्ड की इस नई मोटरसाइकिल में 648 cc, पैरेलल ट्विन इंजन लगा है. बाइक में लगे इस इंजन से 7,250 rpm पर 46.3 bhp की पावर मिलती है और 5,650 rpm पर 52.3 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. क्लासिक 650 में स्लिप एंड असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स लगा मिलता है. रॉयल एनफील्ड की 650 cc सेगमेंट में सुपर मीटियोर 650, इंटरसेप्टर 650 और शॉटगन 650 मार्केट में शामिल है.

Classic 650 के फीचर्स

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 एक बड़ी, भारी और ज्यादा पावरफुल बाइक है. इस बाइक को क्लासिक 650 की तरह ही मॉडर्न लुक में डिजाइन किया गया है. इस बाइक में पायलट लैम्प्स के साथ सिग्नेचर राउंड हेडलैम्प लगी हैं. इस मोटरसाइकिल में टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक दिया है. इस मोटरसाइकिल पर एलईडी लाइट्स लगी हैं. क्लासिक 650 में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा है. इस 650 cc बाइक में एक C-Type चार्जिंग पोर्ट भी दिया है.

यह भी पढ़ें

7-Seater Car: 10 लाख रुपये की रेंज में 7-सीटर कार, Maruti-Mahindra के दमदार मॉडल शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI