पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी Royal Enfield जल्द ही अपनी Classic 350 बाइक का नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस बाइक के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है. इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बाइक जल्द बाजार में दस्तक दे सकती है. रॉयल एनफील्ड का ये मॉडल मौजूद मॉडल से थोड़ा अलग होगा. आइए जानते हैं कंपनी इसमें क्या बदलाव करने जा रही है. 


नई Classic 350 में ये हो सकते हैं बदलाव
बाइक की लीक हुईं तस्वीरों से मालूम हुआ है कि नई Classic 350 में सर्कुलर हेडलैंप के साथ नए डिजाइन का क्रोम हाउसिंग मिलेगा. ट्विन डाउनट्यूब फ्रेम पर तैयार किया जा रहा है. इसकी बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले J1D प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है. इसमें ट्यूब टायर और ट्यूबलेस टायर दोनों ऑप्शन दिए जाएंगे. इस धांसू बाइक के फ्रंट में 19 इंच का स्पोक व्हील और बैक साइड में 18 इंच का स्पोक व्हील दिया है. हालांकि इसके फ्रंट सस्पेंशन में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.


ऐसा होगा इंजन
नई Classic 350 में 349 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर वाला इंजन मिलेगा जो 27 Nm का टॉर्क और 20.2 bhp की पावर जनरेट करता है. ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. इसके अलावा बाइक में वाइब्रेशन को कम करने के लिए SOHC टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है.


इतनी हो सकती है कीमत
Royal Enfield Classic 350 के फीचर्स में कंपनी ने ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के साथ नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया है, जो कि स्पीड, गियर सिस्टम और फ्यूल गेज रीडिंग जैसी सूचना देगा. इस बाइक की कीमत मौजूदा मॉडल के की तुलना में ज्यादा होगा.


इस बाइक से होगा मुकाबला
Royal Enfield Classic 350 का मुकाला Honda Hness CB350 से होगा. इस बाइक में 348.36cc की एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 21bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है. इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम में 1.86-1.92 लाख रुपये है.


ये भी पढ़ें


अगर सस्ती Sports Bike खरीदने का है प्लान, तो ये हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन


TVS Apache RTR 160 4V बाइक हुई महंगी, बढ़ी कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI