Royal Enfield Classic 350 Sales Report: भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का खूब क्रेज देखने को मिलता है.क्लासिक 350 कंपनी के लिए बेस्ट सेलिंग बाइक बनकर उभरी है. पिछले महीने कंपनी की क्लासिक 350 बेस्ट सेलिंग बाइक के तौर पर बनकर उभरी है. आइए जानते हैं कि मई 2025 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को कितने ग्राहक मिले हैं?

मार्केट में क्लासिक 350 की लोकप्रियता बढ़ रही है. पिछले महीने कुल 28 हजार 628 लोगों ने खरीदा है. यह आंकड़ा मई 2024 में बिकी क्लासिक 350 की कुल 23 हजार 779 यूनिट के मुकाबले 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी को दर्शाता है. 

कितने वैरिएंट्स में मौजूद है बाइक? 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कुल पांच वैरिएंट्स में भारतीय बाजार में मौजूद है. इस बाइक का सबसे सस्ता मॉडल हेरिटेज वर्जन है, जिसकी दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 2,28,526 रुपये है. देश के बाकी राज्यों में इस कीमत में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है. इस बाइक को लोन पर खरीदने के लिए आपको 2,17,100 रुपये का लोन मिल जाएगा. 

EMI पर भी खरीद सकते हैं बाइक

अगर आप रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 खरीदना चाहते हैं तो क्या आप जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को खरीदने के लिए आपको एक बार में पूरा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है. आप हर महीने एक तय अमाउंट EMI के रूप में भरकर इस मोटरसाइकिल को अपने नाम कर सकते हैं. 

कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी क्लासिक 350? 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 खरीदने के लिए करीब 11,500 रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करने होंगे. लिए गए बाइक लोन पर बैंक 9 फीसदी ब्याज लगाती है और आप ये लोन दो साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 10,675 रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे. इसके अलावा अगर आप क्लासिक 350 के लिए लोन तीन साल के लिए लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने 7,650 रुपये की किस्त जमा करनी होगी. 

यह भी पढ़ें:-

आ गई तारीख! इस दिन लॉन्च होने जा रही Kia Carens Clavis, जानें कितनी होगी कीमत? 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI