रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 बाइक कंपनी की मोस्ट-पॉपुलर बाइक्स में एक है. हाल ही में 350 सीसी से कम वाली बाइक्स पर जीएसटी को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने की घोषणा की गई है. ऐसे में अगर आप आने वाले समय में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां हम बताने जा रहे हैं कि आपको जीएसटी कटौती के बाद यह बाइक कितनी सस्ती मिलने वाली है.
कितनी सस्ती हो जाएगी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350?
जीएसटी कटौती के बाद नई कीमत 22 सितंबर से लागू होने जा रही है. क्लासिक 350 की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत बेस वेरिएंट के लिए लगभग 1.97 लाख रुपये है. इस पर 28 फीसदी जीएसटी लागू होता है. इस हिसाब से जीएसटी के रूप में लगभग 43 हजार 840 रुपये लिए जाते हैं और बाइक की बेसिक कीमत (बिना GST) लगभग 1.53 लाख रुपये है.
22 सितंबर 2025 से लागू होने वाले 18 फीसदी स्लैब के बाद, अब जीएसटी के रूप में केवल 28 हजार 200 रुपये लिए जाएंगे. इसका मतलब है कि क्लासिक 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब लगभग 1.81 लाख रुपये के आसपास होगी. यह कमी लगभग 16 हजार से 17 हजार रुपये की होगी, जो इसे मिडिल क्लास के लिए और किफायती बनाता है.
Royal Enfield की पावर और माइलेज
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगा है. मोटरसाइकिल में लगे इस 349 cc इंजन से 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर मिलती है और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक के इंजन के साथ इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम जुड़ा है.
क्लासिक 350 में आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इसका कलेम्ड माइलेज 41 kmpl है. ऐसे में अगर आप इस मोटरसाइकिल के टैंक को फुल कराते हैं, तो आसानी से 500KM तक की यात्रा कर सकते हैं. यह बाइक की फ्यूल एफिशिएंसी, सड़क की स्थिति, राइडिंग स्टाइल और रखरखाव पर निर्भर करता है.
यह भी पढ़ें:-
GST कट करने के बाद अब इतनी सस्ती मिलेगी Hyundai Grand i10 NIOS, जानें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI