अगर आप रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि कहां से खरीदने पर आपको ये बाइक सस्ती मिल जाएगी. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि  दिल्ली या यूपी में से किस जगह बाइक को खरीदना ज्यादा सस्ता है? 

राजधानी दिल्ली में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 74 हजार रुपये है. आरटीओ और इंश्योरेंस चार्जेस के बाद बाइक की ऑन-रोड कीमत 1 लाख 99 हजार रुपये हो जाती है. यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां बुलेट 350 की ऑन-रोड कीमत 2 लाख 9 हजार रुपये है. ऐसे में साफ है कि दिल्ली में लखनऊ के मुकाबले बुलेट सस्ती मिल जाएगी. 

Bullet 350 का इंजन और फीचर्स

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगा है. बाइक में लगे इस इंजन से 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर मिलती है और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क मिलता है. इस मोटरसाइकिल के इंजन के साथ में 5-स्पीड कॉन्सटेंट मैश गियर बॉक्स भी लगा है.

ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं. सेफ्टी के लिहाज से इसमें ABS सिस्टम दिया गया है. मिलिट्री वेरिएंट में सिंगल चैनल और ब्लैक गोल्ड वेरिएंट में डुअल चैनल ABS मिलता है. कलर ऑप्शन में मिलिट्री रेड, ब्लैक, स्टैंडर्ड मैरून और ब्लैक गोल्ड शामिल हैं.

कितना माइलेज देती है बुलेट 350?

रॉयल एनफील्ड की ये बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर की है, जिससे एक बार टंकी फुल कराने पर ये मोटरसाइकिल करीब 450 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. डिजाइन की बात करें तो ये बाइक अब भी अपने रेट्रो लुक के साथ आती है, जिसमें राउंड हेडलाइट्स, मेटल फ्यूल टैंक, चौड़े साइड पैनल और दमदार थंप साउंड शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:-

क्या 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी मोस्ट-सेलिंग Creta? यहां जानिए पूरा हिसाब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI