रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 क्लासिक डिजाइन और शानदार फीचर्स के चलते लोग बुलेट को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. बुलेट बाइक की कीमत की बात की जाए तो यह 1.5 लाख रुपये से ज्यादा है. ऐसे में हर किसी के लिए एक बार पेमेंट देकर बाइक को खरीदना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. 

रॉयल एनफील्ड ने अपनी आइकॉनिक बाइक बुलेट 350 की कीमतों में 2,000 से 3,000 तक की बढ़ोतरी की है, जो वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है. अपडेटेड प्राइस लिस्ट के अनुसार, मिलिट्री रेड और ब्लैक वेरिएंट की कीमत पहले 1,73,562 थी, जो अब बढ़कर 1,75,562 हो गई है. 

Royal Enfield Bullet 350 का फाइनेंस प्लान

अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के फाइनेंस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. इस तरह आपकी जेब से एक बार में बड़े अमाउंट की जगह धीरे-धीरे कुछ रुपये जाएंगे और आप आसानी से हर महीने बाइक की EMI भर सकेंगे. 

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के बटालियन ब्लैक मॉडल की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत दो लाख रुपये के करीब है. देश के बाकी शहरों में इस कीमत में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है. इस बाइक को खरीदने के लिए आपको बैंक से 1.90 लाख रुपये लोन के तौर पर लेने होंगे. 

बैंक से मिलने वाला लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है. इस लोन पर बैंक की पॉलिसी के मुताबिक ब्याज भी लगाया जाएगा. इस ब्याज दर के मुताबिक हर महीने बैंक में एक तय अमाउंट EMI के रूप में जमा करना होगा. 

हर महीने कितनी EMI भरनी होगी? 

बुलेट 350 के इस मॉडल को खरीदने के लिए आपको केवल 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. अगर बैंक बाइक के लिए लिए गए लोन पर 10 फीसदी ब्याज लगाता है और आप यह लोन दो साल के लिए लेते हैं तो आपको बैंक में हर महीने 9,500 रुपये जमा करने होंगे. इसके साथ ही अगर आप बुलेट 350 को तीन साल के लोन पर खरीदते हैं तो 10 फीसदी की ब्याज पर हर महीने 6,900 रुपये की EMI जमा करनी होगी. ऐसे में आपकी सैलरी कम से कम 30 हजार रुपये के करीब होनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें:-

Toyota Innova को टक्कर देने वाली इस कार पर मिल रहा 1.40 लाख का डिस्काउंट, जानिए कीमत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI