रोल्स रॉयस कंपनी दुनिया की सबसे लग्जरी कारें बनाने के लिए मशहूर हैं. यह कंपनी लोगों के हिसाब से गाड़ियों को कस्टमाइज कराती है. इसी कंपनी ने एक विंटेज कार इटली में 'स्वेपटेल' लग्जरी कार पेश की थी. रॉल्स रॉयस की अधिकतर कारों की कीमत बेहद ज्यादा होती है. दुनियाभर में इनकी गिनी-चुनी यूनिट बनाई जाती हैं.
रोल्स-रॉयस कंपनी की Sweptail कार दुनिया की चौथी सबसे महंगी कार है, जिसकी कीमत करीब 109 करोड़ रुपये है. स्पीड के मामले में भी इस कार को कई जवाब नहीं है. इसकी टॉप स्पीड 241 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Rolls-Royce Sweptail का डिजाइन
- रोल्स रॉयस स्वेपटेल ने अपनी पुरानी लग्जरी कारों को ध्यान में रखते हुए ही इस कार को डिजाइन किया है, जिसमें बड़ा पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. ये अब तक की बनाई गईं कारों में सबसे बड़ा है. इसके साथ ही गाड़ी के केबिन में डैशबोर्ड पर बहुत लिमिटेड चीजें दी गईं हैं. इनमें एक टाइटैनियम घड़ी मिलती है, जिसे सामने एम्बेड किया गया है.
- Rolls-Royce Sweptail का इंटीरियर इबोनी वुड और पाल्डो वुड से क्राफ्ट किया गया है. इसकी सीट्स, आर्म रेस्ट और डैशबोर्ड में डार्क स्पाइस लेदर लगाया गया है. इसे Phantom VII कूपे के अल्युमिनियम स्पेस फ्रेम डिजाइन पर तैयार किया गया है. गाड़ी में 6.75-litre V12 इंजन लगा हुआ मिलता है. इसे दुनिया की सबसे यूनीकली क्रिएटेड कारों में से एक माना जाता है.
कौन है इस गाड़ी का मालिक?
- इस गाड़ी के मालिक की बात की जाए तो हॉन्ग-कॉन्ग के रहने वाले Sam Li के पास यह गाड़ी है, जोकि बिलेनियर Samuel Tak Lee के बेटे हैं.
- साल 2017 तक, यह गाड़ी दुनिया की सबसे महंगी कार थी. इस कार को फैंटम-VII कूपे के एल्युमिनियम स्पेस फ्रेम डिजाइन पर तैयार किया गया है.
- रोल्स-रॉयस की ये कार दुनिया की अनोखी कार है, जिसे बेहतरीन तरीके से तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें:-
Skoda की सबसे सस्ती SUV की खूब हो रही सेल, 5-स्टार सेफ्टी वाली गाड़ी की क्या है कीमत?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI