Tax On Rolls-Royce Phantom: देश-दुनिया में रोल्स-रॉयस की कारें काफी पॉपुलर हैं. भारत में भी इस ब्रांड की गाड़ियों के चार मॉडल शामिल हैं. रोल्स-रॉयस की कारों को लग्जरी फीचर्स के लिए जाना जाता है. भारत में बिकने वाली इस ब्रांड की कारों में रोल्स-रॉयय फैंटम ऑटोमेकर्स की मोस्ट सेलिंग कार है. इस लग्जरी गाड़ी पर टैक्स भी काफी लगता है. अगर इस कार पर लगने वाले सभी टैक्स को हटा दिया जाए तो इस कार की कीमत में एक बड़ा अंतर देखने को मिलता है.

रोल्स-रॉयस फैंटम पर लगता है कितना टैक्स?

रोल्स-रॉयस फैंटम की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 9.50 करोड़ रुपये है. गाड़ी पर लगने वाले टैक्स के बारे में बात करें तो इस कार पर TCS, रोड टैक्स, रोड सेफ्टी cess, इंश्योरेंस और बाकी चार्ज को जोड़ते हुए करोड़ों रुपये का टैक्स भरना होता है. इन सभी टैक्स के लगने से रोल्स-रॉयस फैंटम की ऑन-रोड प्राइस 11.04 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है.

रोल्स-रॉयस फैंटम पर 9.50 लाख रुपये का TCS लगता है. इस लग्जरी कार पर सरकार 95 लाख रुपये का रोड टैक्स लगाती है. फैंटम पर 1.71 लाख रुपये का रोड सेफ्टी cess लगता है. इस गाड़ी का इंश्योरेंस कराने पर 47.50 लाख रुपये लग जाते हैं. वहीं गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने पर 4,000 रुपये जाते हैं. इन सभी टैक्स और बाकी खर्चों के साथ इस गाड़ी पर टोटल 1.5 करोड़ रुपये का टैक्स लगता है.

रोल्स-रॉयस फैंटम के फीचर्स

रोल्स-रॉयस फैंटम में 6.7-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है. इस गाड़ी के इंजन के साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जुड़ा हुआ है. गाड़ी में लगे इंजन से 563 bhp की पावर मिलती है और 900 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये कार 250 kmph की टॉप-स्पीड तक दौड़ सकती है. इस सेडान कार में 460 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है. गाड़ी में 100 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी है. इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ 9 एयरबैग्स भी दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें

Tata Punch खरीदने के लिए करनी होगी कितनी डाउन पेमेंट? जानिए EMI का पूरा हिसाब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI