Mercedes-Benz G580 EQ Electric: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2025 में मर्सिडीज-बेंज ने लेजेंडरी G-Wagen के G580 EQ के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च किया. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी ने दमदार लुक और फीचर्स की वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. भारत के सबसे युवा सर्विंग MLA रोहित मयनामपल्ली (Rohith Mynampally) ने इस गाड़ी के सबसे पहले खरीदार बने हैं. डॉ. रोहित मयनामपल्ली तेलंगाना की राजनीति में काफी सक्रिय हैं. तेलंगाना के MLA की कार की फोटो सोशल मीडिया पर भी आ गई है.

Mercedes की इलेक्ट्रिक एसयूवी का लुक

रोहित मयनामपल्ली ने डीप ब्लैक शेड में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को खरीदा है. इस इलेक्ट्रिक कार लुक G-Wagen के ICE वर्जन से काफी मेल खाता है. इस गाड़ी में लगी फ्रंट ग्रिल, हेडलैम्प्स और बंपर G63 और G400d की तरह हैं. ऑटोमेकर्स ने इस एसयूवी के बॉक्सी डिजाइन को नहीं बदला है.

G580 EQ ईवी के फीचर्स

मर्सिडीज की इस कार के प्रीमियम फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3-इंच की दो डिस्प्ले लगी हैं. इनमें से एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और दूसरी इस कार की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है. इस गाड़ी में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट दी गई हैं. इस ईवी में मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, हीट और कूल सीट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

Mercedes की ईवी की रेंज

मर्सिडीज-बेंज G580 EQ के ICE वर्जन की तरह इस इलेक्ट्रिक कार को भी ऑफ-रोडिंग के लिए डिजाइन किया गया है. इस गाड़ी में चारों पहियों के लिए चार मोटर दी गई हैं.  G580 EQ में 116 kWh का बैटरी पैक लगा है, जिससे 587 PS की पावर मिलती है और 1,164 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. मर्सिडीज की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की सर्टिफाइड रेंज 473 किलोमीटर है.

G580 EQ के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कीमत

मर्सिडीज की इस कार में फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया है, जिससे इस गाड़ी को 32 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. ये कार केवल पांच सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड तक पहुंच सकती है. इस कार की टॉप-स्पीड 180 kmph है. मर्सिडीज की इस ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम प्राइस तीन करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें

JCB का बड़ा कारनामा, 73 साल में बनाए एक मिलियन Backhoe Loader, कंपनी ने मनाया जश्न


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI