Renault Triber Facelift को आज आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च किया जा रहा है. दरअसल, ये एक बजट एमपीवी है जिसे खासतौर पर फैमिली यूज और ज्यादा सीटिंग स्पेस के लिए पसंद किया जाता है. अब इस फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी ने नया LOGO, अपडेटेड डिजाइन और कई नए फीचर्स शामिल किए हैं.
पहली बार मिलेगा Renault का नया LOGO
- नई ट्राइबर फेसलिफ्ट रेनो का नया LOGO लेकर आने वाली पहली कार होगी. Renault ने हाल ही में अपने ब्रांड पहचान को नया रूप दिया है और अब इसके सभी अपकमिंग मॉडल्स में यह नया LOGO देखने को मिलेगा.
फोटो से हुआ खुलासा
- बता दें कि लॉन्च से पहले कंपनी ने पूरी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन एक आधिकारिक फोटो जारी की गई है. इस फोटो में नई फ्रंट ग्रिल और बीच में क्रोम में नया रेनो LOGO नजर आता है. कार का कलर लाल है और फ्रंट ग्रिल ब्लैक कलर में है, जो इसे बोल्ड लुक देता है.
ट्राइबर फेसलिफ्ट में क्या होंगे बदलाव?
- Renault Triber Facelift में कई कॉस्मेटिक और तकनीकी बदलाव किए गए हैं. इसमें नई फ्रंट ग्रिल और हेडलाइट्स, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर डिजाइन और हो सकता है कि रियर लाइट्स में भी बदलाव देखने को मिलेगा. इसके इंटीरियर में नया ड्यूल-टोन थीम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल किया गया है. हालांकि साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है.
- जहां तक कीमत की बात है, Renault ने अब तक ट्राइबर फेसलिफ्ट की आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में 5,000 से 10,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 6 लाख रुपये रहने की संभावना है.
- Renault Triber Facelift का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga से हो सकता है, जो पहले से ही इस सेगमेंट में पॉपुलर है. हालांकि कीमत के मामले में ट्राइबर एक किफायती विकल्प बन सकती है, जिससे यह मिडल क्लास परिवारों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: एक Toyota Fortuner पर कितना टैक्स लगाती है सरकार? कैलकुलेशन जानकर नहीं होगा यकीन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI