Renault Triber Facelift: भारतीय बाजार में रेनो कई अलग-अलग सेगमेंट में अपनी गाड़ियां बेच रही है. अब कंपनी जल्द ही अपनी बजट एमपीवी Renault Triber Facelift को लॉन्च करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार को हाल ही में एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा गया है.
आइए जानते हैं कि इस नई ट्राइबर फेसलिफ्ट से जुड़ी अब तक क्या जानकारी सामने आई है और इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जा सकता है.
एक्सटीरियर में हो सकता है कई बदलाव
Renault Triber Facelift की हाल ही में सामने आई स्पाई इमेजेस से यह साफ हो गया है कि कंपनी इसके डिजाइन को नया और अधिक आकर्षक बनाने पर काम कर रही है. कार को पूरी तरह से कवर किया गया था, लेकिन इसके फ्रंट फेस में किए गए बदलावों की झलक दिखाई दी. इसमें नई हेडलाइट डिजाइन, अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, और नए डिजाइन वाले फ्रंट और रियर बंपर शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा, टेल लाइट्स में भी कुछ स्टाइलिंग ट्वीक्स किए गए हैं. ये बदलाव खासकर युवाओं और फैमिली खरीदारों को अट्रैक्ट करने के लिए किए जा रहे हैं.
इंटीरियर और टेक्नोलॉजी फीचर्स
Renault Triber Facelift के इंटीरियर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसके केबिन में भी कई अहम बदलाव होंगे. इसमें नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम, वायरलेस कनेक्टिविटी फीचर्स और नए USB पोर्ट्स जैसे अपग्रेड्स शामिल हो सकते हैं. साथ ही, इसकी फ्लेक्सिबल सीटिंग और बड़े बूट स्पेस को बेहतर बनाने के लिए सीटिंग ऑप्शन में भी कुछ नए फीचर्स जुड़ सकते हैं. ये सभी बदलाव इसे एक मॉडर्न फैमिली एमपीवी में बदल सकते हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस
जहां डिजाइन और फीचर्स में बदलाव की बात हो रही है, वहीं इंजन के मामले में Renault Triber Facelift में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया जाएगा. इसमें पहले की तरह ही 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो लगभग 72 bhp की पावर जनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा. साथ ही, CNG वेरिएंट भी उपलब्ध रहेगा. यह इंजन डेली यूज की अर्बन ड्राइविंग और occasional हाईवे ट्रिप्स के लिए बेहतर माना जाता है.
लॉन्च टाइमलाइन
Renault की ओर से अभी तक Triber Facelift की लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 2024 के अंत या फिर 2025 की पहली तिमाही में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है. इसके "Make in India" प्लान को देखते हुए उम्मीद है कि इसकी कीमत भी वर्तमान मॉडल की तरह ही कंपीटीटर रखी जाएगी, ताकि यह एक बार फिर बजट MPV सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बना सके.
ये भी पढ़ें: पैरालंपिक स्टार शीतल देवी ने पैरों से चलाई Mahindra Scorpio, जानिए इस गाड़ी की क्या है खासियत?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI