Renault Discount Offers: यदि आप इस अक्टूबर महीने में कोई नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि इस महीने कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault) अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है. जिसमें आप कंपनी की गाड़ियों की खरीद पर 50 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. ये ऑफर Kwid, Triber और Kiger जैसी कारों पर लागू है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट जैसे फायदे मिलेंगे. तो देर किस बात कि, चलिए जानते हैं किस कार पर कंपनी कितना डिस्काउंट दे रही है. 

Renault Kwid

यह कंपनी की इंट्री लेवल की कार है. इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 4.64 लाख रुपये से  5.99 लाख रुपये के बीच है. कंपनी इस महीने इस कार की खरीद पर 10,000 रुपये की नगद छूट, एक्सचेंज बोनस के रूप में अक्टूबर 15,000 रुपये के बेनिफिट्स और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है. इस तरह इस कार की खरीद पर कुल 35,000 रुपये की तक की बचत की जा सकती है. 

Renault Triber

Renault की इस सब-4 मीटर MPV की एक्स शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये से  8.51 लाख रुपये के बीच है. रेनो इस अक्टूबर महीने इस कार की खरीद पर 15,000 रुपये की नगद छूट, एक्सचेंज बोनस के रूप में अक्टूबर 25,000 रुपये के बेनिफिट्स और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है. इस तरह इस कार की खरीद पर ग्राहक कुल 50,000 रुपये बचा सकते हैं. 

Renault Kiger 

यह एक सब-4 मीटर सैगमेंट की SUV है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से 10.62 लाख रुपये के बीच है. रेनो अपनी इस एसयूवी पर केवल 10,000 रुपये के कॉरपोरेट छूट का ही एकमात्र ऑफर दे रही है.

यह भी पढ़ें :-

Car Sales Report: “सितंबर की सिकंदर'' बनी ये कार, हुई बंपर बिक्री बन गया रिकॉर्ड

Baleno and Glanza CNG: जल्द आने वाला है इन लोकप्रिय कारों का CNG वर्जन, मिलेगा जबर्दस्त माइलेज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI