रेनो भारत में एक बार फिर एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने जा रही है. कंपनी ने पुष्टि की है कि उसकी नई 7-सीटर एसयूवी Renault Boreal मिड-2026 में लॉन्च होगी. ये एसयूवी असल में थर्ड-जेनरेशन डस्टर का एक्सटेंडेड वर्जन है, जिसमें अधिक स्पेस और प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे. कंपनी पहले 2026 की पहली तिमाही में 5-सीटर डस्टर को लॉन्च करेगी और उसके कुछ महीनों बाद 7-सीटर Boreal को बाजार में उतारेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका लॉन्च जुलाई से अगस्त 2026 के बीच हो सकता है, हालांकि ये डेट 2027 की शुरुआत तक भी जा सकती है.

Continues below advertisement

डिजाइन और डायमेंशन

  • Renault Boreal का डिजाइन डस्टर से काफी मेल खाता है लेकिन ये ज्यादा लंबी और स्पेसियस है. ग्लोबल मॉडल की लंबाई 4.56 मीटर है, जबकि भारत में इसे करीब 4.7 मीटर तक बढ़ाया जा सकता है ताकि तीसरी रो में अधिक जगह मिले. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 213 मिमी है, जो भारतीय सड़कों के लिए एकदम परफेक्ट माना जाता है. फ्रंट प्रोफाइल में सिग्नेचर Renault ग्रिल, नया डायमंड लोगो, एलईडी हेडलाइट्स और रग्ड बंपर इसे मजबूत और एडवेंचरस लुक देते हैं. साइड से देखने पर व्हील आर्च क्लैडिंग, रूफ रेल्स और 17 से 19 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स इसे SUV का असली फील देते हैं. रियर में वाई-शेप्ड एलईडी टेललाइट्स, रूफ स्पॉयलर और वॉशबोर्ड-स्टाइल डिजाइन इसे और भी मॉडर्न बनाते हैं. 

इंटीरियर और सेफ्टी

  • Renault Boreal का इंटीरियर मॉडर्न और फीचर-पैक्ड है. इसमें 7-इंच या 10-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा जो ड्राइविंग को और बेहतर बनाएगा. फ्लैट-बॉटम मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और 48 कलर ऑप्शन वाली एम्बिएंट लाइटिंग इसे प्रीमियम फील देती है. कम्फर्ट के लिए इसमें पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स होंगे. म्यूजिक लवर्स के लिए हर्मन/कार्डन का 10-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया जा सकता है. सेफ्टी के मामले में इसमें 6 एयरबैग्स, ADAS, हिल होल्ड कंट्रोल, ईएससी और 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं, जो ड्राइव को सुरक्षित बनाएंगे.

इंजन और परफॉरमेंस

  • Boreal में वही इंजन सेटअप होगा जो 5-सीटर Duster में मिलेगा. इसमें 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 151 बीएचपी की पावर और 250 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा. इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स का विकल्प होगा. इसके अलावा Renault 1.2-लीटर माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट पर भी काम कर रही है, जो ज्यादा fuel efficiency और lower emissions देगा. लॉन्च के कुछ समय बाद कंपनी इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन भी ला सकती है. इस वेरिएंट में 1.6-लीटर इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर्स और 1.2kWh की बैटरी होगी, जो लगभग 140 बीएचपी का आउटपुट देगी.

संभावित कीमत और वेरिएंट्स

  • Renault Boreal की एक्स-शोरूम कीमत 16 लाख से 26 लाख के बीच रहने की उम्मीद है. कंपनी इसे Evolution, Techno और Iconic जैसे वेरिएंट्स में पेश कर सकती है. Boreal को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये मिडिल-क्लास फैमिली के लिए वैल्यू-फॉर-मनी साबित हो. इस SUV का मुकाबला भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar, Tata Safari और Mahindra XUV700 जैसी गाड़ियों से होगा.

ये भी पढ़ें:-

लॉन्च के 1 महीने बाद ही महंगी हो गई Maruti Victoris, जानें किन गाड़ियों को देती है टक्कर? 

Continues below advertisement


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI