Renault Austral E-Tech Hybrid: रेनॉ की कई कारें भारतीय बाजार में शामिल हैं और साल 2025 में कंपनी और भी मॉडल्स मार्केट में ला सकती है. रेनॉ इस समय भारत में प्रीमियम SUVs लाने की तरफ देख रही है. उम्मीद की जा रही है कि रेनॉ ऑस्ट्रल ई-टेक हाइब्रिड को भारतीय बाजार में उतार सकती है. ये कार टोयो इनेवा की राइवल कार के तौर पर भारत में पेश हो सकती है.
ऑस्ट्रल ई-टेक हाइब्रिड (Austral E-Tech Hybrid)
ऑस्ट्रल ई-टेक हाइब्रिड को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. ये कार टोयोटा हायराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से भी बड़ी गाड़ी हो सकती है. वहीं ये कार टोयोटा की इनोवा हायक्रॉस को भी कड़ी टक्कर दे सकती है. ऑस्ट्रल ई-टेक में सेल्फ चार्जिंग के लिए स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलोजी का प्रयोग किया गया है.
ऑस्ट्रल ई-टेक का पावरफुल पावरट्रेन
ऑस्ट्रल ई-टेक में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ में लार्ज बैटरी पैक वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगी है. इस इंजन को एयरकॉन सिस्टम के जरिए ठंडा किया जाता है. इस कार में कॉम्प्लैक्स हाइब्रिड सिस्टम लगा है, जिससे 200 hp की पावर मिलती है. साथ ही ये कार 25 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है, जो कि किसी भी छोटी गाड़ी से कहीं ज्यादा है.
इस हाइब्रिड कार की रेंज की बात करें, तो ये गाड़ी एक बार में 1000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, जो कि गाड़ियों की परफॉर्मेंस में काफी बेहतर है.
शानदार लुक से साथ आएगी कार
नई ऑस्ट्रल एक हैंडसम एसयूवी के तौर पर है और इसका क्रॉसओवर लुक काफी शानदार है. रेनॉ की इस कार में 19-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं और ये प्लस साइज एसयूवी है. ये एक हाइब्रिड कार है, तो इस कार को फुल इलेक्ट्रिक मोड में सिटी स्पीड पर चलाया जा सकता है.
गाड़ी में मिलेंगे हाईटेक फीचर्स
ऑस्ट्रल ई-टेक में बड़ी टचस्क्रीन दी जा सकती है, जिसमें 50 ऐप्स के साथ में गूगल बिल्ट-इन-सिस्टम भी दिया जाएगा. इस कार में प्रीमियम फीचर्स के तौर पर हेड्स-अप डिस्प्ले का फीचर शामिल है. साथ ही बड़े अलॉय व्हील्स के साथ में एलईडी मैट्रिक्स हेडलैम्प्स भी लगी मिल सकती हैं.
क्या भारत में आएगी कार?
रेनॉ की ऑस्ट्रल ई-टेक हाइब्रिड कार को लेकर अब सवाल ये उठता है कि ये भारत में इस कार की टेस्टिंग यहां लॉन्च करने की वजह से की जा रही है या हाइब्रिड सिस्टम को किसी दूसरे मॉडल में लाने के चलते इस कार को लाया गया है या इस हाइब्रिड सिस्टम को नई डस्टर में लाया जा सकता है. इस बाइब्रिड टेक्नोलोजी के साथ ये एसयूवी बेहतर फ्यूल एफिशियंसी दे सकती है.
ये भी पढ़ें
SUV for Family Trip: फैमिली पैक फीचर्स के साथ मार्केट में आ रहीं ये कार, अभी घर लाएं ये SUV
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI