Anant Ambani Customized Rolls-Royce: अंबानी परिवार अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही पूरे परिवार के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फैमिली का Rolls-Royce Cullinan को लेकर क्रेज इतना ज्यादा है कि इनके पास 10 रोल्स-रॉयस कलिनन है, जिनमें से सबकी कार यूनिक है.

Cartoq की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो गैराज में से एक रोल्स-रॉयस कलिनन ऐसी भी है, जिसकी सिर्फ Paint Job ही एक करोड़ रुपये की है. यह रोल्स-रॉयस मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के पास है. 

अंबानी फैमिली कराती है खास कस्टमाइजेशन

अगर आप रोल्स-रॉयस कारों के बारे में जानते हैं तो आप यह चीज भी जानते होंगे कि ये कारें कस्टमाइज की जाती हैं, जिसमें कार मालिक अपने हिसाब से कार को कस्टमाइज कराता है. यह हमेशा देखने को मिलता है कि अंबानी फैमिली अपनी रोल्स-रॉयस कारों के कस्टम फीचर्स पर काफी ज्यादा खर्च करती है. इन कस्टमाइजेशन में से एक Paint Job है, जोकि 1 करोड़ रुपये की कीमत में किया गया है. 

जब दूल्हे राजा अनंत अंबानी अपनी शादी के लिए जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, तो सभी की निगाहें अनंत की रोल्स-रॉयस पर टिक गईं. अनंत अंबानी रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज से राधिका मर्चेंट से शादी करने के लिए पहुंचे.

रोल्स-रॉयस कलिनन की स्पीड और इंजन

रोल्स-रॉयस कलिनन एक 5 सीटर लग्जरी एसयूवी है, जोकि देश में कुल 11 रंगों में उपलब्ध है. इस कार में 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान कराई गई है. कंपनी के अनुसार ये कार महज 6.6 किमी का माइलेज प्रदान करती है. साथ ही इस कार में केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.

रॉल्स रॉयल कलिनन के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6,749 सीसी का दमदार इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 563 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ ही 850 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

यह भी पढ़ें:-

नए अवतार में जल्द आएगी Royal Enfield Super Meteor 650, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट 

 

 

 

 

 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI