Range Rover Luxury Electric Car: लैंड रोवर की पहली इलेक्ट्रिक कार ही सबसे शानदार ईवी होने पर खरी उतर सकती है. अपकमिंग रेंज रोवर इलेक्ट्रिक मौजूदा रेंज रोवर प्लेटफॉर्म पर ही तैयार की गयी है, लेकिन इसमें 800v आर्किटेक्चर है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक रेंज और बैटरी पैक से पर्दा नहीं हटाया गया है. 


रेंज रोवर की ऑफ-रोड क्षमता, पेट्रोल या डीजल इंजन से लैस गाड़ियों के समान ही होगी. इसकी बैटरियों और इलेक्ट्रिक ड्राइव यूनिट्स को यूनाइटेड किंगडम के वॉल्वरहैम्प्टन में जेएलआर के नए इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन मैन्युफैक्चरिंग सेंटर में असेंबल किया जाएगा. लैंड रोवर का कहना है कि, परफॉर्मेंस V8 रेंज रोवर के समान ही होगी. इसका मतलब है कि पावर 500bhp से ऊपर की होगी. 




कार का प्रोटोटाइप तैयार किया जा चुका है, साथ ही इसके लिए बुकिंग भी खोल दी गई हैं. रेंज रोवर इलेक्ट्रिक के लिए सामने आने वाले बाकी फीचर्स में सॉफ्टवेयर-ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट भी शामिल हैं. वहीं स्टाइलिंग के मामले में पेट्रोल या डीजल रेंज रोवर के समान होगी, लेकिन इसमें कई नई स्टाइलिंग भी देखने को मिलेंगे. जो रेंज रोवर ईवी को अलग खड़ा करेंगे. जिसमें ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल, अलग-अलग एयरो एफिशिएंट व्हील और अन्य फीचर्स शामिल हो सकते हैं. 




ग्लोबली पर्दा हटने के बाद इस इलेक्ट्रिक रेंज रोवर को अगले साल भारत लाया जा सकता है, जिसका घरेलू  बाजार में मर्सिडीज ईक्यूएस मेबैक से मुकाबला होगा. जो इससे भिड़ने के लिए अभी अकेली राइवल है. 




इलेक्ट्रिक रेंज रोवर पेट्रोल या डीजल मॉडल की तुलना में ज्यादा महंगी हो सकती है और इसे प्रीमियम पर रखा जाएगा. लेकिन ईवी पावरट्रेन का बढ़ा हुआ रिफाइनमेंट लग्जरी रेंज रोवर के साथ अच्छी तरह से फिट होगा. हम यह भी उम्मीद करते हैं कि इलेक्ट्रिक रेंज रोवर लंबे व्हीलबेस वेरिएंट के साथ भी उपलब्ध होगी, जिसे भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें- Year Ender 2023: एसयूवी, हैचबैक या सेडान ... 2023 में किसका रहा क्या हाल और कौन हुआ बेहाल? जान लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI