Actor Fahadh Faasil Range Rover Autobiography LWB: पुष्पा 2 फिल्म रिलीज के बाद काफी समय तक थिएटर्स पर छाई रही. इस फिल्म में लीड एक्टर अल्लू अर्जुन के साथ ही पॉपुलर अभिनेता फहद फासिल यानी 'SP शेखावत' की भी खूब चर्चा हुई. फहद फासिल मलयालम सिनेमा के सुपर पॉपुलर एक्टर है जोकि अपनी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

फहद फासिल काफी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं और उनके गैराज में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं. अब इन्होंने अपने गैराज में एक और एसयूवी Range Rover Autobiography LWB जोड़ी है. 

फहद फासिल ने कौन-सी रेंज रोवर खरीदी? 

एक्टर फहद फासिल और उनकी पत्नी के पास कई महंगी और लग्जरी कारें हैं. इसके साथ ही फहद फासिल ने अपने गैराज में एक और शानदार कार जोड़ी है, जिसका नाम Range Rover Autobiography LWB एसयूवी है. इससे पहले फहद के पास एक शानदार मर्सिडीज-बेंज G63 AMG भी है. आइए एक्टर फहद की नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी की डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं. 

फहद फासिल की नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी LWB को लेकर एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जिसमें एक्टर को उनकी नई रेंज रोवर की चाबियां दी गई. वीडियो में एक्टर की शानदार एसयूवी की झलक भी दिखाई दे रही है. 

Range Rover Autobiography LWB के फीचर्स

फहद फासिल ने अपनी रेंज रोवर में प्लग-इन हाइब्रिड वैरिएंट चुना है, जिसमें 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर इन-लाइन इंजन मिलता है. इसमें फहद ने सांटोरीनी ब्लैक कलर चुना है, जिसके इंटाीरियर पार्ट में रेड-ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री को चुना गया है. फहद ने अपनी गाड़ी में रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज भी चुना है, जिसमें सामने वाली सीट के हेडरेस्ट के पीछे दो स्क्रीन दी जाती हैं.

इस रेंज रोवर के इंजन से 454bhp की पावर और 660nm का टॉर्क जेनरेट होता है. कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है. फहद फासिल की रेंज रोवर की कीमत 4 करोड़ रुपये है, जिसके चलते यह एक महंगी और शानदार एसयूवी है. 

यह भी पढ़ें:-

Mahindra XUV700 खरीदने के लिए कितनी EMI भरनी होगी? डाउन पेमेंट में देनी होगी सिर्फ इतनी रकम 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI