Rajnikanth New BMW Car: पॉपुलर भारतीय एक्टर रजनीकांत हाल ही में एक बीएमडब्ल्यू एक्स7 लग्जरी कार के मालिक बने हैं, जिसकी कीमत लगभग 1.26 करोड़ रुपए है. इस शानदार लग्जरी कार को उन्हें जेलर फिल्म की जबरदस्त सफलता पर, सन पिक्चर्स के मुखिया कलानीति मारन ने गिफ्ट किया है, जिसका वीडियो सन पिक्चर्स के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा किया गया है. जिसमें मिस्टर मारन, अभिनेता रजनीकांत को बीएमडब्ल्यू एक्स7 और बीएमडब्ल्यू आई7 में एक कार पसंद करने के लिए कहते हैं, जिसमें से रजनीकांत बीएमडब्ल्यू एक्स7 को चुनते हैं. 






बीएमडब्ल्यू एक्स7 फीचर्स 


इसके कार के खास फीचर्स की बात करें तो, इसमें स्प्लिट-एलईडी हेडलाइट सेट-अप और किडनी ग्रिल के साथ, बोनट के पास एलईडी डीआरएल, 20 इंच वाले अलॉय व्हील और रिप्रोफाइल एलईडी टेल-लैंप को जोड़ने वाली क्रोम स्ट्रिप है. इसके अलावा इसमें नए iDrive8 सॉफ़्टवेयर के साथ 14.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया गियर लीवर और चिकना दिखने वाले एयर वेंट मौजूद हैं. बाकी फीचर्स की बात करें तो, इसमें 14-कलर वाली एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, हीट वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, अपडेटेड ADAS टेक्नोलॉजी, हेड-अप डिस्प्ले और चार-ज़ोन वाला ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मौजूद है. 


बीएमडब्ल्यू एक्स7 इंजन 


वहीं इस लग्जरी कार के पावर ट्रेन की बात करें तो, बीएमडब्ल्यू एक्स7 में कंपनी 3.0-L वाला इनलाइन-6-सिलेंडर (पेट्रोल और डीजल ऑप्शन वाला) इंजन मौजूद है. वहीं 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस पेट्रोल वेरिएंट 381 hp अधिकतम पावर और 520 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, और दूसरा माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला डीजल वेरिएंट 340 hp की मैक्सिमम पावर और 700 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं.


बीएमडब्ल्यू का अपनी इस कार के लिए दावा है, कि इस एसयूवी का पेट्रोल वेरिएंट 5.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ लेता है. जबकि डीजल वेरिएंट 5.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ लेता है. ये लग्जरी एसयूवी एक्सड्राइव AWD सिस्टम, एडेप्टिव एयर सस्पेंशन के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से डैम्पर्स को कंट्रोल करती है. 


बीएमडब्ल्यू एक्स7 से मुकाबला करने वाली गाड़ियां 


वहीं घरेलू बाजार में नई बीएमडब्ल्यू एक्स7 का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलएस, वोल्वो एक्ससी90, ऑडी क्यू7 जैसी लग्जरी कारों से होता है. 


यह भी पढ़ें- Bike Care Tips: ऐसे करेंगे अपनी बाइक की केयर, तो बाइक भी निभाएगी 'सच्ची दोस्ती'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI