केंद्र सरकार ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इन पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाया था. जिसके बाद चुनिंदा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के दाम में बेहद कमी आई है. अगर आप भी पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान हो गए हैं तो आपके पास इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का बढ़िया मौका है. आप इन स्कूटर्स को सस्ते दाम में घर ला सकते हैं. आइए जानते हैं किस स्कूटर पर कितने रुपये तक कम हुए हैं.
TVS iQube ElectricTVS मोटर्स के इस साल लॉन्च हुए TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम बेहद कम हो गए हैं. रिवाइज्ड FAME II सब्सिडी की वजह से इस स्कूटर पर करीब 11,250 रुपये कम हो गए हैं. दाम घटने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 100,777 (दिल्ली) और 110,506 (बेंगलुरू) रुपये हो गई है. TVS iQube Electric स्कूटर 4.4 kW की इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है. ये एक बार फुल चार्ज करने पर 75 किलोमीटर की रेंज देता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 78 kmph है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.2 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड सकता है.
Ather 450XAther एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X के दाम भी कम हो गए हैं. इस पर करीब 14,500 रुपये की कटौती हुई है. Ather एनर्जी का स्कूटर Ather 450X करीब 14,500 रुपये सस्ता हो गया है. ये फुल चार्ज करने पर यह 116Km की रेंज देता है जबकि ईको मोड पर 85km की रेंज और राइड मोड पर यह 75km तक चलता है. इस स्कूटर में 2.9kwh बैटरी दी गई है, जो 6kW पावर जनरेट करता है और 26Nm टॉर्क जनरेट करता है. ये स्कूटर सिर्फ 3.41 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ सकता है. इसकी प्राइस कट के बाद 1,46,926 रुपये की कीमत वाले Ather 450X स्कूटर की कीमत 1,32,426 लाख रुपये रह गई है.
Hero Optima HXइनके अलावा Hero Optima HX की कीमत में भारी कटौत की गई है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर से 15,600 रुपये कम हो गए हैं. इस प्राइस कट के बाद Hero Optima HX डुअल-बैटरी वेरिएंट की प्राइस (एक्स शोरूम) 58,990 रुपये हो गई है. वहीं इसके सिंगल बैटरी मॉडल को अब आप 53,600 रुपये में घर ला सकेंगे. इस स्कूटर के दाम घटने से पहले Hero Optima HX डुअल-बैटरी वेरिएंट की कीमत 74,660 रुपये थी, वहीं इसके सिंगल बैटरी 61,640 रुपये थी. ये स्कूटर सिर्फ एक बार चार्ज करने पर 82 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है. अगर आप इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर लाना चाहते हैं तो सिर्फ 2,999 रुपये की टोकन मनी के साथ कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Discount Offer: Honda Activa 125 पर मिल रहा है हजारों का कैशबैक, जानें कब तक वैलिड है ऑफर
Smart Two-Wheelers: इन स्कूटर-बाइक्स में मिलते हैं Bluetooth कनेक्टिविटी समेत कई शानदार फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI