Porsche 911 GT3 RS Price: साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य के पास जबरदस्त गाड़ियों का कलेक्शन है. एक्टर के कलेक्शन में कई महंगी और लग्जीरियस गाड़ियां शामिल हैं. नागा चैतन्य के पास बीएमडब्ल्यू से लेकर फरारी तक के मॉडल शामिल हैं. वहीं अब एक्टर के कलेक्शन में एक और गाड़ी का नाम जुड़ गया है. नागा चैतन्य अपने घर पोर्शे ब्रांड की कार लेकर आए हैं. एक्टर ने सिल्वर कलर की पोर्शे 911 जीटी3 आरएस (Porsche 911 GT3 RS) कार खरीदी है.


नागा चैतन्य ने खरीदी Porsche


पोर्शे की कार लग्जीरियस लाइफस्टाइल को बताती हैं. वहीं फिल्मी दुनिया के बड़े सुपरस्टार लग्जीरियस चीजें रखना भी पसंद करते हैं. नागा चैतन्य साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर में शामिल हैं और एक्टर के पास कई बेहतरीन कारों का कलेक्शन भी है. अब एक्टर ने पोर्शे 911 जीटी3 आरएस को भी अपने कलेक्शन में शामिल कर लिया है. पोर्शे इंडिया ने नागा चैतन्य की फोटो उनकी नई कार के साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है.






पोर्शे 911 जीटी3 आरएस


पोर्शे की ये कार एक शानदार और लग्जीरियस गाड़ी है. ये कार सिंगल कूलर कॉन्सेप्ट के साथ S-Duct फ्रंट में है. एयर इंटेक कवर के साथ ही इस कार की टर्बो बॉडी काफी चौड़ी है. इस कार में लगे वाइडर व्हील्स कार को हैंडल करने में ड्राइवर को सुविधा देते हैं. कार की लाइटिंग भी थ्रिलर लुक देती है.


Porsche 911 GT3 RS की पावर


पोर्शे 911 जीटी3 आरएस एक पावरफुल गाड़ी है. ये कार केवल 3.2 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार की टॉप-स्पीड 296 kmph है. पोर्शे की इस कार में 4-लीटर हाई रिवाइविंग नेचुरली एसपिरेटेड इंजन लगा है. 4-वॉल्व टेक्नोलॉजी इस कार को और भी ज्यादा स्ट्रांग बनाती है. इस इंजन से 386 kW या 525 PS की पावर मिलती है और 465 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है.




पोर्शे की कार की कीमत


पोर्शे की ये कार एक लग्जीरियस फील देने वाली है. इस कार में 12 लाउडस्पीकर लगे हैं, जिससे कार के हर कोने में क्लीयर साउंड जाती है. इसके साथ ही माय पोर्शे एप की मदद से कस्टमर को काफी मदद मिलती है. इस लग्जीरियस पोर्शे 911 जीटी3 आरएस की एक्स-शोरूम प्राइस 3.51 करोड़ रुपये है.


ये भी पढ़ें


Electric Car Tips: इलेक्ट्रिक कार चलाते वक्त रहें सावधान, रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी कोई भूल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI