बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी Poise Scooters ने देश में अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर NX - 120 और Grace लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Poise NX - 120 की कीमत 1,24,000 रुपये और Poise Grace की कीमत 1,04,000 रुपये (एक्स-शोरूम, कर्नाटक) रखी है. इन स्कूटर्स की खासियत है कि ये रिमूवेबल बैटरी के साथ आते हैं, जिन्हें स्वैप किया जा सकता है और घर के पावर सॉकेट्स पर चार्ज किया जा सकता है.


कंपनी का दावा है कि NX - 120 और Grace स्कूटर में लिथियम आयन आधारित बैटरी इस्तेमाल की गई है, फुल चार्ज में 110 किलोमीटर (ARAI-टेस्टेड) तक की रेंज ऑफर करती हैं. इनकी बैटरी इतनी पावरफुल है कि स्कूटर्स में 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड मिलती है. कंपनी एक नए स्कूटर पर भी काम कर रही है, जो 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड ऑफर करेगी.


क्या है रिमूवेबल बैटरी के फायदे
जब आप एक बैटरी का उपयोग कर रहे हों, तो दूसरी बैटरी घर/कार्यालय में चार्ज हो की जा सकती है और दूसरे दिन, पहली बैटरी को स्वैप करें और उस दिन उपयोग करने के लिए दूसरी बैटरी में स्वैप करते समय इसे चार्ज पर लगाएं.


इसका दूसरा फायदा- जब आपको थोड़ी लंबी दूरी पर जाने की आवश्यकता हो, तो बस दोनों बैटरियों को रेंज एक्सटेंडर के रूप में एक साथ ले जाएं. इसके लिए आगे बस पहले थोड़ा पहले से प्लानिंग करते हुए दोनों बैटरी फुल चार्ज रखने की ज़रूरत होगी.


यह भी पढ़ें: Maruti की किसी और गाड़ी में नहीं Baleno जैसे ये 5 फीचर्स, माइलेज और सेफ्टी सब जबर्दस्त


यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI