September Passenger Vehicle Sales Report: FADA (फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन) के मुताबिक, सितंबर 2023 में भारत में पैसेंजर कारों की रिटेल बिक्री में करीब 19% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. फाडा द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, ऑटो डीलर्स ने पिछले महीने यानि सितंबर 2023 में कुल 3,32,248 यूनिट पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री की. जबकि इसी समय पिछले साल ये आंकड़ा 2,79,137 यूनिट्स का था. बिक्री में बढ़ोतरी का कारण त्योहारी सीजन, एसयूवी की बिक्री, उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ-साथ मजबूत आर्थिक स्थिति को बताया गया है.


फेस्टिव सीजन का असर


सितंबर 2023 में हुई पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री पर बात करते हुए, FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया, कि पीवी सेगमेंट में एक जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है, क्योंकि बाजार में गाड़ियों की अवेलेबिलिटी में भी सुधार भी है. साथ ही अलग-अलग मैन्युफैक्चरर की तरफ से नए नए मॉडलों को पेश किया गया है. इस बढ़ोतरी की वजह सप्लाई में सुधार के साथ पोर्टफोलियो में बढ़ती गाड़ियों की वैरायटी भी है, जो अलग-अलग ग्राहकों की पसंद को पूरा करने का काम करती है.


सालाना बिक्री में बढ़त


सितंबर महीने में भारतीय ऑटो बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, क्योंकि पिछले महीने भारत में मौजूद कार मैन्युफैक्चरर ने 3,63,733 यूनिट्स को डिस्पैच किया. जो जबकि सितंबर 2022 में बेची गई 3,55,353 यूनिट्स की तुलना में 2.4 फीसद ज्यादा है.


इन गाड़ियों की बढ़ रही डिमांड


घरेलू बाजार में लक्जरी कारों के साथ साथ, एसयूवी के ग्राहकों की संख्या में भी लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. जो ये दिखता है कि अब ज्यादातर ग्राहकों का रुख प्रीमियम सेगमेंट की तरफ देखने को मिल रहा है. इसके अलावा इस सेगमेंट में गाड़ियों के लिए अच्छी बुकिंग भी देखने को मिली और ग्राहकों की जरुरत के मुताबिक, गाड़ियों की लॉन्चिंग भी हुई. जो आने वाले सीजन के लिए नींव का करेगा.


यह भी पढ़ें- Budget Diesel Cars: 10 लाख रुपए तक के बजट में घर ला सकते हैं ये डीजल कारें, तस्वीरें यहां देख लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI