Ola Roadster X Plus Electric Bike Price: ओला इलेक्ट्रिक ने इंडियन मार्केट में अपनी Roadster X Plus इलेक्ट्रिक बाइक की कीमतों का ऐलान कर दिया है. भारत में कंपनी की इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1 लाख 5 हजार रुपये से शुरू होती है तो वहीं इसके टॉप-एंड वर्जन की कीमत 1 लाख 55 हजार रुपये है. ये सभी कीमतें इंट्रोडक्टरी हैं. ओला की यह बाइक Ola Gen 3 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जो 11 kw बैटरी पैक के साथ 125 किमी प्रति घंटा की रेंज देती है.
Ola Roadster X प्लस बाइक की कीमत
ओला रोडस्टर X प्लस इलेक्ट्रिक को 2 बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 4.5 किलोवाट और 9.1 किलोवाट बैटरी पैक शामिल है. इसमें 11 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है. 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड में यह 2.7 सेकेंड में पकड़ लेती है. कंपनी का दावा है कि बड़े बैटरी पैक के साथ इसकी IDC रेंज 501 किलोमीटर है. तीन राइडिंग मोड्स के साथ आने वाले इस स्कूटर के 4.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 1 लाख 5 हजार तो वहीं 9.1 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 1 लाख 55 हजार रुपये है.
Ola Roadster X की क्या है कीमत?
ओला ने रोडस्टर X Plus के साथ ही रोडस्टर X को भी 3 बैटरी पैक के साथ ही लॉन्च किया है. इसमें 2.5 किलोवाट, 3.5 किलोवाट और 4.5 किलोवाट बैटरी पैक शामिल हैं. इनमें 7 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है. बाइक की टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 118 किमी प्रति घंटा है और यह 0 से 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड सिर्फ 3.1 सेंकड में पकड़ लेती है.
Ola Roadster X बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी IDC रेंज 252 किलोमीटर है. इस बाइक की कीमतों की बात करें तो 2.5 किलोवाट वाले बैटरी पैक की कीमत 74 हजार 999 रुपये, 3.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 84 हजार 999 रुपये और 4.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत की बात करें तो यह 94 हजार 999 रुपये है.
यह भी पढ़ें:-
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI