OLA New Electric Scooter Launched: दिग्गज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने आज 15 अगस्त के मौके पर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए S1X, S1X+ व सेकेंड जनरेशन ओला एस1 प्रो स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने एस1 प्रो में 2 नये कलर वेरिएंट ऐड किया है. नई ओला एस1 प्रो 2.6 सेकेंड में 40 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर/घंटे है. नई ओला एस1 प्रो में 11 KW की मोटर मिलेगी, साथ ही इसके रेंज की बात करें तो 195km है.


कंपनी ने बताया पिछले महीने लॉन्च एस1 एयर को खूब प्यार मिल रहा है. एक महीने के भीतर इसे 50 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिली है. यह स्कूटर 3.3 सेकेंड में 0-40 km की स्पीड पकड़ने में सक्षम है, एस1एयर की टॉप स्पीड 90km/h है. वहीं इसकी प्रमाणित रेंज 151 km है. इसमें 6 KW की मोटर मिलती है. इसे खासकर शहर के लिए बनाया गया. 


न्यू स्कूटर S1X लॉन्च 


कंपनी ने नये स्कूटर S1X को दो वेरिएंट S1X व S1X + वेरिएंट में लॉन्च किया किया है. यह स्कूटर आल न्यू मल्टी टोन डिज़ाइन के साथ उपलब्ध होगा. इसकी रेंज 151km होगी. इसमें 2 kwh व 3 kwh के बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा. यह सकूटर 3.3 सेकेण्ड में 0-40 km/h की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं इसका बूट स्पेस 34 लीटर का है. कंपनी के लाइन-अप में अब 5 इलेक्ट्रिक सकूटर मौजूद हैं, जिसमें S1 Pro, S1 Air, S1X+, S1X, S1X (2kwh) शामिल हैं.


कितनी है कीमत


सेकेंड जनरेशन ओला एस1 प्रो की कीमत 1,47,499 रुपये, S1 Air की कीमत 1,19,999 रुपये, S1X+ की कीमत 1, 09,999 रुपये, S1X (2kwh) की कीमत 89,999 रुपये, S1X (3kwh) की कीमत 99,999 रुपये रखी है. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं.


इस सप्ताह इन स्कूटर्स पर मिल रही है छूट


अगर आप इस महीने 21 अगस्त तक ओला के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदते हैं तो कंपनी ऑफर्स दे रही है जिसके तहत 10,000 की बचत कर सकते हैं. ऑफर प्राइस पर, S1X+ 99,999 रुपये, S1X (2kwh) 79,999 रुपये, S1X (3kwh) 89,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.


कब शुरू होगी डिलीवरी?


सेकेंड जनरेशन ओला एस1 प्रो की डिलीवरी सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह से, S1X+ की डिलीवरी सितंबर के अंत तक, S1X की डिलीवरी दिसंबर तक शुरू होगी.


मिला सॉफ्टवेयर अपडेट


कंपनी ने अपने स्कूटर्स के लिए Moves OS4 सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है, इसका बीटा वर्जन 15 सितंबर से रोलआउट हो जाएगा. यह सॉफ्टवेयर ढेर सारे फीचर्स से लैस है.


कंपनी ने अनवील की फ्यूचर इलेक्ट्रिक बाइक


ओला ने अपनी फ्यूचर बाइक के बारे में भी खुलासा किया है जिसमें, क्रूज़र, एडवेंचर, रोडेस्टर बाइक शामिल हैं. सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया कि कंपनी इन बाइक्स पर काम कर रही है जिन्हें भविष्य में लॉन्च किया जाएगा.


यह भी पढ़ें :- जल्द बाजार में होने वाली है इन नई SUVs की एंट्री, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI