भारत के सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक Ola Electric S1 की सेल आज से ऑनलाइन शुरू कर दी गई है. आज से आप इसे खरीद सकते हैं. World EV Day की पूर्व संध्या के चलते इसकी बिक्री के लिए आज का दिन चुना गया है. Ola Electric ने अपने Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के बाद से ग्राहकों को इसी सेल का बेसब्री से इंतजार था.  

ये है कीमत Ola Electric स्कूटर की प्राइस की बात करें तो इसके S1 वेरिएंट की एक्स-शोरूम के दाम 99,999 रुपये हैं, जबकि स्कूटर के S1 Pro वेरिएंट को आप एक्स-शोरूम प्राइस 1,29,999 रुपये में घर ला सकते हैं. कंपनी के मुताबिक ग्राहकों को इस स्कूटर की डिलीवरी के लिए अभी इंतजार करना होगा. कंपनी ने कहा है कि अक्टूबर से इस स्कूटर की डिलीवरी दी जाएगी. खास बात ये है कि आप टेस्ट ड्राइव लेकर भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऑर्डर कैंसिल भी कर सकेंगे. 

फाइनेंस के लिए भी हो जाएं बेफिक्रOla Electric की तरफ से कहा गया कि S1 स्कूटर की ईएमआई 2,999 रुपए प्रति माह से शुरू होगी. वहीं S1 pro की ईएमआई 3,199 रुपये से स्टार्ट होगी. वहीं अगर आप ये स्कूटर फाइनेंस करवाते हैं तो आपके लिए OFS यानि ओला फाइनेंशियल सर्विसेज ने S1 को फाइनेंस करने के लिए IDFC फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी और टाटा कैपिटल समेत कई बैंकों के साथ हाथ मिलाया है.  

इतनी है रेंजOla इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वेरिएंट में आपको सिंगल चार्ज में 121 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी, जबकि S1 Pro वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 181 किलोमीटर तक दौडे़गा. S1 वेरिएंट 3.6 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ता है, जबकि S1 Pro वेरिएंट महज 3 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ सकता है. 

Bajaj Chetak से है मुकाबला Ola Electric Scooter का भारत में Bajaj Chetak से मुकाबला है. ये स्कूटर बाजार में दो वेरिएंट्स में अवेलेबल है. इसकी कीमत एक लाख रुपये तय की गई है. इस स्कूटर में 3 kWh की क्षमता का बैटरी पैक का यूज किया गया है. ये इलेक्ट्रिक मोटर 5.36 bhp की पावर और 16 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. फुल चार्ज करने के बाद ये स्कूटर इको मोड में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की रेंज देती है. 

ये भी पढ़ें

Electric Bikes: सिंगल चार्जिंग में शानदार रेंज देती हैं ये दमदार Electric Bikes, जानें फीचर्स और कीमत

कोरोना की चपेट से उबरने लगा ऑटो सेक्टर, अगस्त में पैसेंजर व्हीकल्स की रिटेल सेल्स 39 फीसदी बढ़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI