Ola Electric Scooters: देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर इलेक्ट्रिक कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में सोशल मीडिया हैंडल पर अपने सभी ईवी के लिए MoveOS 4 अपडेट की जानकारी दी है. जिसका खुलासा 15 ऑगस्ट 2023 यानि कल किया जायेगा. इसके साथ-साथ कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक नए टू व्हीलर का भी टीजर जारी किया. हालांकि इसके बारे में किसी तरह की डिटेल साझा नहीं की है.

MoveOS 4 अपडेट के संभावित फीचर

ईवी मैनुफैक्चरर ओला इलेक्ट्रिक के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर नए अपडेट मूव ओएस4 अपडेट की एक वीडियो शेयर की है. इस नए अपडेट के साथ ओला इस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कॉन्सर्ट मोड मिलने की उम्मीद की जा रही है, जोकि एक पार्टी मोड का ही एक्सटेंशन होगा. मौजूदा एस1 में पार्टी मोड में लाइट सिंक्रोनाइज फंक्शन जो इलेक्ट्रिक स्कूटर में गाना बजाने पर काम करता है. जबकि नया कॉन्सर्ट मोड को यूज करने पर एक ही समय पर एक से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को जोड़कर लाइट और म्यूजिक को सिंक्रोनाइज किया जा सकेगा.

MoveOS 4 मोड्स और नेविगेशन फीचर्स

इस नए अपडेट के साथ ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में एस1 में कई सारे नए फीचर देखने को मिल सकते हैं. ये स्कूटर के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में दी जाने वाली एक होमस्क्रीन है, जोकि इस समय ओला एस1 में लाइट, डार्क और ऑटो मौजूद है.

कुछ समय पहले ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में ओला मैप फीचर देने की घोषणा की थी. कंपनी इसके लिए एथर ट्रिप प्लानर की पेशकश कर सकती है, जो राइडर्स को उनकी यात्रा के समय चार्जिंग स्टेशन की जानकारी देने का काम करता है.

यह भी पढ़ें- AC Helmet for Police: चिलचिलाती धूप में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों के आएंगे अच्छे दिन, 'एसी हेलमेट पहन करेंगे ड्यूटी'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI