Oben Electric ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr EZ Sigma को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक में दमदार परफॉर्मेंस, मॉडर्न फीचर्स और बेहतरीन बैटरी रेंज मिलती है. Oben Electric की ये नई इलेक्ट्रिक बाइक पहले से ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स और लंबी रेंज के साथ आई है. कंपनी ने इसे दो बैटरी ऑप्शंस के साथ पेश किया है और इसकी डिलीवरी 15 अगस्त 2025 से शुरू होगी.
कैसे हैं फीचर्स?
- Oben Rorr EZ Sigma बाइक में 5-इंच की TFT स्क्रीन दी गई है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट और म्यूजिक कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स से लैस है. इसके अलावा बाइक में रिवर्स मोड की सुविधा दी गई है, जिससे बाइक को पीछे ले जाना आसान हो जाता है. इसमें सुरक्षा के लिए एंटी-थेफ्ट लॉक और बैटरी स्टेटस के लिए Unified Battery Alert (UBA) भी दिया गया है. ड्राइवर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्राइवर अलर्ट सिस्टम भी इस बाइक का हिस्सा है.
बैटरी और रेंज
- दरअसल, इस इलेक्ट्रिक बाइक में दो बैटरी विकल्प उपलब्ध हैं, जिनमें पहला 3.4 kWh की LFP बैटरी और दूसरा 4.4 kWh की वैकल्पिक बैटरी शामिल है. बड़ी बैटरी वेरिएंट के साथ, ये बाइक एक बार चार्ज करने पर 175 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है. इसमें लगी मोटर इतनी पावरफुल है कि ये बाइक को 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक केवल 3.3 सेकंड में पहुंचा देती है. इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है. साथ ही, बाइक में तीन राइडिंग मोड्स – ईको, सिटी और हेवोक दिए गए हैं, जो राइडिंग को अधिक कंफर्टेबल और कंट्रोल्ड बनाते हैं.
कितनी है कीमत?
- Oben Rorr EZ Sigma को कंपनी ने दो अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसके बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये रखी गई है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 1.37 लाख (एक्स-शोरूम) है. हालांकि ये कीमतें केवल सीमित समय के लिए वैध हैं. इसके बाद इन वेरिएंट्स की कीमतें बढ़कर क्रमशः 1.47 लाख रुपये और 1.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाएंगी.
बुकिंग और डिलीवरी
- कंपनी ने Oben Rorr EZ Sigma की बुकिंग भी शुरू कर दी है. ग्राहक 2999 की राशि जमा करके इस बाइक को बुक कर सकते हैं. कंपनी की ओर से इसकी डिलीवरी 15 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी. बता दें कि Oben Rorr EZ Sigma का सीधा मुकाबला इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में पहले से मौजूद पॉपुलर मॉडल्स से होगा. इसमें Revolt RV400, Ola Roadster X और Okaya Ferrato जैसी बाइक्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: क्या 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी मोस्ट-सेलिंग Creta? यहां जानिए पूरा हिसाब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI