Car Maintenece Tips: ज्यादातर लोग कार चलाते समय अपनी धुन में ही मस्त रहते हैं. खासकर, तब भी जब कार की स्टीयरिंग में चलते समय कंपन हो रहा हो. हां इसकी एक वजह ये भी हो सकती है. कि कार चलाने वाले को इसकी जानकारी ही न हो. इसलिए हम यहां स्टीयरिंग से जुडी हुई कुछ चीजों की जानकारी देने जा रहे हैं. जिसके बारे में अमूमन सबको पता होना चाहिए. ताकि कभी भी ऐसी गड़बड़ी नजर आने पर आप उसे तुरंत सही करा सकें.
व्हील बेयरिंग का टूट जाना
जब कभी आपकी कार चलने के समय डगमगाने लगे. तो इसका कारण व्हील बेयरिंग का टूटना हो सकता है. व्हील बेयरिंग के टूटने से गाड़ी में चलते समय कंपन सा महसूस होता है. ऐसा होने पर गाड़ी को तुरंत मैकेनिक को दिखाना चाहिए. हालांकि, ऐसा महसूस होने पर एक बार वाहन के टायर का प्रेसर भी चेक करा लेना चाहिए. अलग-अलग टायरों में प्रेसर के कम ज्यादा होने से भी ऐसा हो सकता है.
सपाट टायर होना
अगर ड्राइव करते वक्त आपकी गाड़ी की स्टीयरिंग व्हील कंपन करती है, तो आपको एक बार गाड़ी के टायरों पर भी नजर डाल लेनी चाहिए. अगर गाड़ी के टायर घिसकर बिलकुल सपाट हो चुके हैं, तो स्टीयरिंग में कंपन की वजह यही है. सपाट टायर पर गाड़ी चलाना वैसे भी नुकसान दायक हो सकता है. इससे बचना चाहिए.
व्हील का डिस्बैलेंस होना
गाड़ी की स्टीयरिंग कंपन की एक वजह व्हील का डिस्बैलेंस होना भी हो सकता है. हालांकि व्हील का डिस्बैलेंस होना केवल स्टीयरिंग के लिए ही नहीं, बल्कि पहियों के लिए भी काफी नुकसानदायक होता है. साथ ही साथ इसकी वजह से गाड़ी की कंट्रोलिंग भी ठीक से नहीं हो पाती. तब तो बिलकुल भी नहीं जब बारिश या सर्दी का मौसम हो, क्योंकि ऐसे में सड़कें गीली होती हैं.
यह भी पढ़ें :- इलेक्ट्रिक कारों से गुलजार हुआ ऑटो एक्सपो 2023, पेश हुए कई नए मॉडल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI